3 दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार आना चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सफाई के लिए यह जरूरी है कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हर अधिकारी और कर्मचारी हर क्षेत्र पर नजर रखे और यह देखे कि यदि कोई कचरा फेंक रहा है, निर्माण सामग्री रख रहा है, सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है तो तत्काल ही उस पर कार्रवाई की जाए।
उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार को सफाई कार्य के निरीक्षण अवसर पर दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को फटकारते हुए निर्देशित किया कि जो भी नागरिक गंदगी फैलाते या कचरा फेंकते नजर आए उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें अन्यथा खुद पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने संभाग क्रमांक 6 दमोहनाका एवं विजय नगर क्षेत्रों का निरीक्षण किया। दमोहनाका कार्यालय के सामने परिसर की खड़े होकर सफाई कराई और इस दौरान अनेक दुकानदारों पर 1 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक जुर्माना लगाकर वसूली की। कार्रवाई के दौरान बारातघर, होटल एवं शराब दुकानों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये का चालान कटवाया।
जलोटे को मिला तीन विभागों का प्रभार
निगमायुक्त ने नव पदस्थ अपर आयुक्त परमेश जलोटे को तीन विभाग के प्रभारों का उत्तरदायित्व सौंपा है। श्री जलोटे राजस्व, स्वास्थ्य और अतिक्रमण शाखा के कार्यों का निर्वहन करेंगे। इसी प्रकार प्रदीप कुमार मरावी उपयंत्री को संभाग क्रमांक 12 के साथ-साथ संभाग क्रमांक 2 का कार्य करने आदेशित किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vmwfws
No comments:
Post a Comment