Tuesday, December 1, 2020

जबलपुर में 30 दिन में कोरोना के 1452 नए मामले सामने आए, 20 हार गए जिंदगी की जंग

त्योहार में सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क का उपयोग न करना भारी पड़ा। आंकड़े बताते हैं कि नवंबर के शुरूआती 10 दिनों में काबू दिख रहा कोरोना कैसे हमारी लापरवाही से बढ़ गया। अगले 20 दिनों में कोरोना के 1116 मामले सामने आए। वहीं पूरे महीने में 20 लोगों की मौत हुई। इस दौरान जिले में कुल 36 कंटेनमेंट जोन बनाने पड़े।

ऐसे जिले में बढ़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ
तारीख कोरोना केस मौत
20 मार्च 04 00
04 मई 100 03
10 जुलाई 500 14
25 जुलाई 1000 24
06 सितंबर 5000 97
30 सितंबर 10,000 151
30 नवंबर 14,259 223

जिले में 31 अक्टूबर को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 हजार 807 था, जो 30 नवंबर तक बढ़कर 14 हजार 259 तक पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि इस दौरान मृतकों की संख्या में जरूर कमी हुई है। 1452 से अधिक लोग स्वस्थ्य हुए हैं। जिले में रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। 30 नवंबर को यह 94.13 प्रतिशत पहुंच गया। रिकवरी रेट में लगातार हो रहा सुधार अच्छा संकेत है।

प्रतीकात्मक फोटो

30 नवंबर को ये रहा आंकड़ा
जिले में सोमवार को कुल 1576 सेम्पल की जांच में 52 नए मरीज मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 259 पहुंच गई। जबकि इस दौरान कुल 88 लोग डिस्चार्ज हुए। कोरोना को हराने वालों की कुल संख्या 13 हजार 422 हो गई है। राहत की बात ये है की तीन दिन से जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। जिले में कुल एक्टिव केस 614 हैं। वहीं सोमवार को भी 1616 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए।
रोको-टोको अभियान में 588 पर कार्रवाई
जिले में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कुल 588 लोगों का चालान बनाया गया। जुर्माने के तौर पर 95 हजार रुपए वसूला गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक कार्रवाई पुलिस ने 496 लोगों पर की और 60 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं नगर निगम के भारी-भरकम अमले ने 25 लोगों पर ही कार्रवाई की और 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इस दौरान 143 दुकानों को सील किया गया। कलेक्टर ने बार-बार प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए खुली जेल बनाए जाने का संकेत दिया है। आदतन नियमों का उल्लंघन करने वाले को इसमें रखा जाएगा।

जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

सीरो सर्वे के लिए 40 टीमें लगाई गईं
प्रदेश में इंदौर व भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी सीरो सर्वे होगा। कुल 10 हजार सेंपल लिए जाएंगे। इसमें पुरुष, महिला और बच्चों का एक समान अनुपात रखा जाएगा। रक्त आधारित इस जांच से पता चलेगा कि शहर में लोगों में किस तरह की एंटीबॉडी कोरोना को लेकर विकसित हुई है। इसके लिए कुल 40 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम के जिम्मे दो-दो वार्ड दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कलेक्ट्रेट जबलपुर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37j2zWA

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA