सार्वजनिक स्थानों पर खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य अमले ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पहली बार एक ही दिन में 33 लोगों पर जुर्माना लगाया। अब तकनीक भी लोगों को ट्रेस करने में सहायक हो रही है व इससे कार्रवाई कर रहे हैं।
इनमें से कुछ सीसीटीवी फुटेज से तो कुछ आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा चांदनीचौक, त्रिपोलिया गेट, लक्कड़पीठा आदि क्षेत्रों में शनिवार सुबह किए गए सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में कचरा फेंकते पकड़े गए। कार्रवाई प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, जोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े ने की।
आसपास गंदगी नजर आए तो स्वच्छता एप पर करें शिकायत
अगर आपके आसपास कहीं गंदगी हो रही है तो स्वच्छता एप पर भी शिकायत कर सकते हैं। इन शिकायतों के निराकरण के आयुक्त झारिया ने स्पेशल टीम बना दी है। स्वच्छ भारत मिशन में बने स्वच्छता एप को नागरिक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद एप्लीकेशन ओपन करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। जीपीएस ऑन करके सफाई संबंधी शिकायत मय फोटो के अपलोड कर दें।
आठ मवेशियों को पकड़कर गोशाला भिजवाया
हाइड्रोलिक कैटल कैचर की सहायता से स्वास्थ्य अमले ने शनिवार को अलकापुरी, जवाहर नगर, चांदनीचौक, दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, धानमंडी क्षेत्र से 8 मवेशियों को पकड़ा। 12 अक्टूबर से चल रही मुहिम में अब तक नगर निगम 482 मवेशियों को पकड़ चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WKBQNV
No comments:
Post a Comment