Saturday, December 26, 2020

पहली बार पंचवटी में 51 दीपक जलाकर हुई पौधों की पूजा

पीपल, वट, आवला, बिल्वपत्र और अशोक के साथ रामा-श्यामा तुलसी का पौधा लगाकर शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने पंचवटी पूजा की गई। कोरोना काल में 9 महीने बाद पहली बार पटेल पार्क में पर्यावरण प्रेमियों ने पंचवटी का पूजना 51 दीपक जलाकर किया साथ ही पौधरोपण करने का संकल्प भी लिया। 25 दिसंबर से पंचवटी पूजना का शुरू हुआ यह अनोखा उत्सव अब हर वर्ष इसी तारीख को मनाने का पर्यावरण प्रेमियों ने लिया है।

निर्णय: अब हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाएगा उत्सव

  • पटेल पार्क विकास समिति ने शुक्रवार को ठीक शाम 5 बजे पंचवटी पूजा उत्सव का आयोजन किया। इससे पहले समिति सदस्यों और पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सबसे पहले पार्क में साफ-सफाई की गई। इसके बाद पंचवटी को लाइट की रोशनी से जगमग करने की व्यवस्था की गई। फिर पंचवटी में 51 दीपक प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना कर उत्सव मनाया। इतना ही नहीं मिठाई का वितरण कर खुशियां भी मनाईं गईं।
  • शहर के पटेल पार्क के मध्य में एक पंचवटी बनाई गई है। जिसमें पीपल, वट, आवला, बिल्वपत्र, अशोक के साथ रामा-श्यामा तुलसी के पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों का पूजन हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन शुक्रवार को समिति सदस्यों और पर्यावरण प्रेमियों द्वारा अब हर साल 25 दिसंबर को पंचवटी उत्सव मनाने का निर्णय लिया साथ ही पौधरोपण करने के लिए संकल्प भी लिया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time, Panchavati worshiped plants by lighting 51 lamps


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJCPs8

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA