Tuesday, December 29, 2020

521 स्कूल के 26220 बच्चों को मिलेंगे 28367 दाल-तेल के पैकेट

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा भत्ता के तहत विकासखंड के लक्षित 430 प्राथमिक व 91 माध्यमिक शाला में दर्ज विद्यार्थियों को सूखे राशन में तुअर दाल व तेल का वितरण किया जाएगा। रविवार को इस सामग्री के पैकेट यहां पहुंचे। इसे कस्तूरबा गांधी विद्यालय में रखवाया गया है। अगले 5 दिन में इसे विद्यार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। बीआरसी प्रभात परमार्थी ने बताया प्रावि के 17872 विद्यार्थियों के लिए 18760 व मावि के 8348 विद्यार्थियों के लिए 9607 पैकेट मिले हैं।

शासन के निर्देशानुसार प्रावि के हर विद्यार्थी को 2 किलो तुअर दाल व 525 मिलीग्राम तेल और मावि के विद्यार्थी को 3 किलो तुअर दाल व 783 मिलीग्राम तेल दिया जाएगा। मंगलवार से यह सामग्री अलग-अलग तिथि में कार्यक्रम बनाकर प्रधानपाठक, शाला प्रबंधन समिति सचिव व स्व सहायता समूह के अध्यक्ष को संकुलवार वितरित की जाएगी।

वितरण में किसी प्रकार की लापहरवाही होती है तो संबंधित स्कूल के प्रधानपाठक, जनशिक्षक व स्वसहायता समूह पर कार्रवाई की जाएगी। मध्याह्न भोजन प्रभारी बीएसी हबीबुल्ला खान, जनशिक्षक घनश्याम मालवीय, अशोक चौहान व लेखापाल गोपाल अहिरवार मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दाल व तेल के पैकेट पहुंचे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQE2f8

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA