Sunday, December 27, 2020

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर हुई चोरी 7 से 8 लाख रु. की निकली

भाजपा जिला उपाध्यक्ष क्रांति जोशी के यहां हुई चोरी के बाद अब नकदी राशि के आंकड़े बढ़े हैं। जोशी दंपती ने शुक्रवार देर शाम को 3 लाख रुपए चोरी होने की बात कही थी। इसके बाद शनिवार शाम को जानकारी देते हुए 7 से 8 लाख रुपए चोरी होना बताया।
इंदौर उपचार कराने गए क्रांति जोशी व उनके पति डॉ. दीपक जोशी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह इस घटना की जानकारी उस समय लगी जब क्लीनिक पर काम करने वाली पूजा क्लीनिक पहुंची। इंदौर से शाम को घर पहुंचे दंपती ने घर की प्रारंभिक जांच करने के बाद बताया था कि चोर 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए हैं। शुक्रवार शाम व शनिवार को घर में रखी सभी नकदी को तलाश कर हिसाब किया तो पता चला की चोर 7-8 लाख रुपए चोरी कर ले गए हैं।
वारदात में 4 से ज्यादा आरोपी हैं : सूत्रों की मानें तो चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले परिचित ही हैं। वारदात को अंजाम देने वाले चार से ज्यादा लोग हैं। तीन संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी व राशि की जब्ती के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

तीन संदिग्धों को लेकर पूछताछ शुरू की है
^जोशी दंपती ने घर में रखी नकदी राशि को खंगाला। शनिवार शाम को उनके द्वारा बताया गया कि चोर उनके घर से 7 से 8 लाख रुपए चुरा ले गए हैं। फरियादी डॉ. दीपक जोशी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
डीएस परमार, टीआई सैलाना थाना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Theft in the house of the BJP district vice president was Rs 7 to 8 lakh. Turned out to be


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pq6Te1

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA