Wednesday, December 2, 2020

मदन महल अंडर ब्रिज 90 दिनों के लिए बंद; भारी वाहनों के लिए सुबह 6 से रात 9 तक नो-एंट्री

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने मंगलवार से मदन महल अंडर ब्रिज को 90 दिनों के लिए बंद कर दिया है, जो संभवत: 1 मार्च को खुलेगा। रेलवे के निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मदन महल रेलवे स्टेशन को टर्मिनल का रूप देने के लिए स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले प्लेटफॉर्म नं. 1 की लम्बाई बढ़ाई जाएगी। इस काम को पूरा करने के लिए अंडर ब्रिज के इटारसी छोर को चौड़ा किया जाना है।

इसी काम को शुरू करने से पहले निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया था, जिसके बाद मंगलवार को अंडर ब्रिज को लोहे के बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया। इसी के साथ पुराने प्लेटफॉर्म के स्लैब को तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है। निर्माण विभाग की योजना के अनुसार प्लेटफॉर्म के स्लैब को तोड़ने के बाद नई लूप लाइन बनाई जाएगी, साथ ही अंडर ब्रिज के इटारसी एंड के एक हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। इस अवधि मेें आमजनों को कछपुरा ओव्हर ब्रिज और शास्त्री ब्रिज का उपयोग करना होगा।

अंडर ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद होने से आस-पास की हर सड़क पर बढ़ा ट्रैफिक का लोड
हमारे प्रतिनिधि, जबलपुर। अंडरब्रिज बंद होने से मंगलवार को आलम यह रहा है कि मदन महल थाने से लेकर ब्लूम चौक तक कई बार जाम के हालात बने। ब्लूम चौक पर तीन से चार बार सिग्नल ग्रीन होने के बाद राहगीर चौराहे को क्रॉस कर पाए। इस मार्ग पर ऐसी स्थिति लगातार तीन महीनों तक रहेगी। तब तक मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 से प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों को लम्बा फेरा लगाना होगा।

वहीं गुलौआ से दशमेशद्वार आने के लिए लोग आमनपुर का रास्ता अपनाते हैं जिस पर वर्तमान में सुधार कार्य चल रहा है इससे उनका निकलना पहले ही दुश्वार है। इसलिए ऐसे लोग गुलौआ से कछपुरा होकर लिंक रोड के जरिए अंडर ब्रिज होते हुए दशमेशद्वार की तरफ जाते थे अब यह मार्ग भी बंद हो गया है। इसी तरह राइट टाउन, स्नेह नगर क्षेत्र के लोगों को भी प्रभावित मार्ग खुलने तक शास्त्री ब्रिज का उपयोग करना होगा। शास्त्री ब्रिज पर अचानक से सैकड़ों वाहनों का बोझ बढ़ गया है।

ऐसे बने हालात
होमसाइंस कॉलेज रोड की सड़क पर वैसे भी चारपहिया व दोपहिया वाहनों की भरमार रहती है। जो सड़क किनारे खड़े होकर मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं इस पर मंगलवार को अचानक अतिरिक्त वाहनों का लोड जब उक्त सड़क पर बढ़ा तो यह सँकरा मार्ग सहन नहीं कर पाया। यहाँ जाम से निपटने रोजाना ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की आवश्यकता है, क्योंकि यदि ऐसा न हुआ तो हालात बिगड़ेंगे, जिसका नतीजा जाम के रूप में शहरवासियों को भुगतना होगा।

आज से सख्ती : भारी वाहनों के लिए सुबह 6 से रात 9 तक नो-एंट्री
शहर में सुबह 6 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री रहेगी। हालाँकि इस सम्बंध में कलेक्टर द्वारा पहले से ही आदेश जारी किए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा था, लेकिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने आज से पुन: सख्ती होगी। इसके तहत प्रातः 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

जानकारी के अनुसार पाण्डेय चौक, बल्देवबाग, आगा चौक, उखरी रोड, चेरीताल, दमोहनाका क्षेत्र के रहवासियों द्वारा लगातार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की जा रही थी कि प्रतिबंधित अवधि में इन क्षेत्रों में ट्रक व अन्य भारी वाहनों का आवागमन या पार्किंग होने से जन-जीवन में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसे देखते हुए अब यह सख्ती लागू की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि जो भी भारी वाहन व्यापार/लोड-अनलोड हेतु शहर में प्रवेश करते हैं वो प्रतिबंधित अवधि के पूर्व शहर से बाहर निकल जावें, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्लेटफाॅर्म का विस्तार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xjsPX

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA