Monday, December 28, 2020

अस्पताल से प्रभारी बीएमओ गायब, पलंग पर नहीं थी चादरें, खाने की क्वालिटी थी खराब

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा का एसडीएम नीरज शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें प्रभारी बीएमओ अनुपस्थित मिले। वहीं मेटरनिटी में पलंग पर चादरें गायब थीं, मरीज सर्दी में घरों से चादर व ओढ़ने के कंबल लाए थे। वहीं रसोई में न तो मीनू कार्ड टंगा था न खाने की क्वालिटी सही थी। इस पर एसडीएम ने स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि अगले शनिवार को मैं फिर आऊंगा तब तक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लीजिए।

एसडीएम दोपहर 12 बजे औचक निरीक्षण करने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्हें ओपीडी में डॉ. आरपी शर्मा मौजूद मिले। वहीं प्रभारी बीएमओ मनोज त्यागी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। उन्होंने पलंग पर चादर न होने पर प्रभारी से कहा कि हर पलंग पर चादर होनी चाहिए, वह भी साफ होनी चाहिए। वार्डों में लाइट व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी एवं खिड़की टूटी थी।

मेटरनिटी प्रभारी को एसडीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपके यहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाएं परेशान न हों। एसडीएम जब एनआरसी में पहुंचे तो यहां उपासना मीणा अनुपस्थित मिलीं। संज्ञा तोमर केयर टेकर भी ड्यूटी पर नहीं आई थी। अस्पताल में मरीजों को बंटने वाले भोजन की क्वालिटी से भी एसडीएम असंतुष्ट नजर आए। एसडीएम ने मौके से प्रभारी बीएमओ को मोबाइल पर कॉल करके व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BMO in charge of hospital missing, bed was not on bed sheets, food quality was poor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rwzksy

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA