राईखेड़ी में गुरुवार काे दाे पक्षाें में हुए खूनी संघर्ष में एक घायल किसान चंदन सिंह की माैत हाे गई। झगड़ा खेत के पास से अवैध रेत से भरी ट्राॅली निकालने से मना करने पर हुआ था। परिजनों ने शुक्रवार शाम 5 बजे मंगलवारा चौराहे पर शव रखकर विराेध जताया।
मृतक चंदन सिंह के परिजन पंचम सिंह और लखन सिंह ने आरोप लगाया भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर के छाेटे भाई सूरज ठाकुर, पिपरिया विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चौहान खुलेआम रेत का अवैध काराेबार कर रहे हैं। थाना मंगलवारा में पदस्थ स्पेशल ब्रांच के नरेश मलिक और थाना स्टेशन रोड के आरक्षक शुभम दुबे घर में आकर हमें धमकाते हैं कि रेत चोरी को लेकर अपना मुंह बंद रखो।
सड़क पर शव, पुलिस पर भी आरोप
चंदन सिंह की मौत के बाद राईखेड़ी के ग्रामीण एंबुलेंस के सामने रोड पर बैठ गए। चंदन सिंह के परिजन एंबुलेंस से शव को लेकर चौराहे पर आ गए और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने आश्वासन दिया तब ग्रामीण और परिजनाें ने सड़क से शव हटाया। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया हमले के आरोपी सूरज सिंह, भरत जी, रामकृष्ण गुर्जर और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने टीम बनाई है। जिन पुलिसकर्मियों के नाम परिजनों ने बताए हैं उनकी माेबाइल की डिटेल चेक की जाएगी। जाे भी दाेषी हाेगा उस पर कार्रवाई हाेगी।
मुझे नहीं मालूम इस मेरे भाई का नाम क्यों घसीटा जा रहा है। मेरे भाई सूरज का कपड़े की दुकान मंगलवारा बाजार में है। राजनीति के तहत यह सब साजिश हो सकती है।
-बलराम ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पिपरिया
हालही में मेरी एलएलबी पूरी हुई है। मैं प्रैक्टिस करता हूं। यह आरोप सुनकर मुझे दुख हुआ। मेरा रेत के अवैध कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं।
अर्जुन ठाकुर, पिपरिया विधायक प्रतिनिधि
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nPs8FZ
No comments:
Post a Comment