साल 2020 काे विदाई देने और 2021 की अगवानी के आयाेजन इस साल शहर की हाेटलाें या रेस्टोरेंट में आयाेजित नहीं हाेंगे। सेलिब्रेशन की इच्छा रखने वाले लाेगाें काे अपने दाेस्ताें या परिजनों के साथ पिकनिक स्पाट या किसी धार्मिक अथवा पर्यटक स्थल पर ही जाना हाेगा। इधर जिला प्रशासन ने अभी इसके लिए अलग से काेई नई गाइड लाइन या निर्देश जारी नहीं किए हैं।
इन स्थलों पर बढ़ सकती है भीड़
काेराेना के बढ़ते संक्रमण के बीच युवाओंं की साेच में भी बदलाव आने लगा है। नए साल की पार्टियों में शामिल हाेने वाले युवा खुद मानते हैं कि इस साल नर्मदा के स्नान व पूजन करने, चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर, पर्यटक स्थल जाेगा का किला, हनुवंतिया टापू, चिचाेट कुटी, गाेंदागांव गंगेश्वरी मठ, जोगा का किला, तेली की सराय, मकड़ाई किला, नाभिकुंड सहित सलकनपुर आदि जगहाें पर परिवार व दाेस्ताें के साथ सुरक्षित ढंग से जाया जा सकता है। होटलों और लॉन में आयोजित होने वाली पॉर्टियों से युवा दूरी बना रहे हैं।
हाेटल व रेस्टोरेंट में नहीं की सेलिब्रेशन की बुकिंग
ज्यादातर लाेगाें द्वारा हर साल 31 दिसंबर की रात काे शहर की चुनिंदा हाेटलाें और रेस्टारेंट में गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत संगीत की महफिलें सजाई जाती थीं। लेकिन इस साल काेराेना के संक्रमण ने ऐसे लाेगाें की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए शहर के अधिकांश हाेटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने 31 दिसंबर व 1 जनवरी काे किसी कार्यक्रम की बुकिंग नहीं करने की बात कही है।
आयाेजन से इनकम ताे है लेकिन रिस्क भी
पुराने साल की विदाई व नए साल की अगवानी के माैके पर हर साल आयाेजन करते रहे हाेटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया कि पार्टी या इवेंट करने में रुपया ताे मिलता है, लेकिन अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। काेराेना के संक्रमण के कारण खतरा भी है। आयाेजन में दाे गज की दूरी का पालन कराना मुश्किल काम है। वहीं कई बार आयाेजनाें में तय से ज्यादा संख्या में लाेग आ जाते हैं।
खुशी का माहाैल हाेता है ऐसे में राेकना टाेकना ठीक नहीं लगता। कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। हाेटल रेस्टोरेंट वालाें का मानना है कि एक साल यदि बेवजह जोखिम न लें ताे काेई खास नुकसान नहीं हाेगा। इससे संक्रमण के फैलने की आशंका भी नहीं रहेगी। सामान्य दिनों की तरह ही होटल रेस्टोरेंट खुले रहेंगे।
अपनी व अपनाें की सुरक्षा का रखें ख्याल
^लाेगाें काे जागरूक रहने की जरुरत है। खुशियां मनाएं, लेकिन अपनी व अपनाें की सुरक्षा का सबसे पहले पूरी तरह ध्यान रखें। हमारी सुरक्षा के लिए शासन द्वारा तय गाइड लाइन का सभी पालन करें। जान है ताे जहान है। 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए अलग से काेई गाइड लाइन नहीं है।
संजय गुप्ता, कलेक्टर, हरदा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mQITPy
No comments:
Post a Comment