ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार काे शहर की सड़कों से गुजर रहे रेत से भरे तीन ओवरलाेड डंपर पकड़े। जिनसे 27500 रुपए जुर्माना किया। 22 अन्य वाहन चालकों पर नियम ताेड़ने के कारण 10 हजार रुपए जुर्माना किया।
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शनिवार काे पुलिस लाइन के सामने से दाे और टिमरनी राेड से एक ओवर लाेड डंपर पकड़ा। तीनाें में रेत भरी थी।
तीनाें डंपरों में कंपनी द्वारा तय ऊंचाई के ऊपर लाेहे की माेटी प्लेट लगी थी, जिससे ज्यादा मात्रा में रेत ढाेई जा सके। ट्रैफिक इंचार्ज वर्षा गाैर ने बताया कि डंपर क्रमांक एमपी-09 एचजी 7205 और एमपी -09 एचजी 0980 तथा एमपी-09 केसी- 448 में जांच के दाैरान रेत ज्यादा पाई गई। ट्रांसपोर्ट विभाग के पाेर्टल पर पहले दाेनाें डंपर क्रमश: राजेश चाैहान इंदाैर व गुरप्रीत सिंह इंदाैर के नाम दर्ज बता रहे हैं। तीसरे डंपर का पाेर्टल पर काेई रिकॉर्ड नहीं है। टीम ने नाे पार्किंग, 3 सवारी, बिना हेलमेट व लाइसेंस वाहन चलाने के मामलों में 22 लाेगाें से 10 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया है।
ओवरलाेडिंग के मामलों में डीटीओ, ट्रैफिक पुलिस के भराेसे
जिले में ओवरलाेडिंग के जरिए रेत की चाेरी कर शासन काे राजस्व का जमकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इस तरह के मामलों में उतनी ही कार्रवाई हाेती है, जाे चेकिंग के दाैरान ट्रैफिक पुलिस करती है। जिला परिवहन अधिकारी ने दिनभर शहर की मुख्य सड़कों और अपने ऑफिस के सामने से गुजरने वाले ओवर लाेड डंपरों पर रस्म अदायगी के लिए ही कभी-कभार कार्रवाई करता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Altc8
No comments:
Post a Comment