Wednesday, December 2, 2020

विकलांग होते हुए भी बच्चू सिंह का देश की आजादी में बड़ा योगदान था

विकलांग होते हुए भी बच्चू सिंह का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है। भरतपुर के राजघराने में जन्मे बच्चू सिंह जाट समाज से थे। उन्होंनें जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए सुभाषचंद्र बोस की तरह देश को आजाद कराने में बड़ा योगदान दिया। यह बात विकलांग बल द्वारा आयोजित बच्चू सिंह के जन्म दिवस पर संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत कुशवाह मंगलवार को कह रहे थे। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश मावई प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने महान क्रान्तिकारी व विकलांगों के मसीहा बच्चू सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसक बाद केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआात की। कार्यक्रम की संगठन की जिला उपाध्यक्ष रीता राजपूत ने की। रीता राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंग्रेज सुभाषचंद्र बोस के बाद केवल बच्चू सिंह से ही डरते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश इतिहास के पन्नों में ऐसे महान व्यक्ति को दबा दिया गया, लेकिन विकलांग व दिव्यांग समाज बच्चू सिंह को अपना मसीहा मानकर उनके नाम पर कार्यक्रम करता है। कार्यक्रम के बीच में विकलांगों की समस्याओं से विधायक राकेश मावई को रूबरू कराया गया।

इसके बाद विधायक ने विकलांग बल को जिला मुख्यालय पर कार्यालय दिलवाने की बात कही। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे विकलांगों की समस्याओं को आगे तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर सुल्तान पटेल, पंकज सिकरवार, तहसील प्रभारी रजनीश दौनेरिया, रामवीर सिंह घुरैया, प्रताप सिंह, रामप्रसाद सिंह, मोहन खटीक, हफीज खान, रविंद्र कुशवाह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बच्चू सिंह का जन्मदिन मनाते विकलांग बल के पदाधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36qT6NC

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA