माणिकबाग में बच्चों में हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसके बाद एक पक्ष के लोग भाग गए, लेकिन 19 साल का युवक पकड़ा गया और पर उस पर 7-8 लोगों ने चाकू से कई वार किए। रहवासियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हालत गंभीर है।
जूनी इंदौर पुलिस ने मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद सादिक निवासी पिंजारा बाखल की शिकायत पर सोनू अंसारी, अतीब, फैज, मजहर और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात बिलाल मस्जिद की पार्किंग के सामने श्याम नगर में हुई। यहां कुछ बच्चों में विवाद हो रहा था तो एक बच्चे ने मोहल्ले के किसी बड़े व्यक्ति को अपशब्द कह दिए। एक पक्ष समझाने गया तो विवाद और बढ़ गया। मारपीट के बीच एक पक्ष के लोग भाग गए। वहीं 19 साल के बिलाल को आरोपियों ने घेरकर चाकू घोंप दिए। लहुलुहान हालत में लोगों ने उसे अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36wNYYt
No comments:
Post a Comment