क्रिसमस की छुट्टियों में धोलावड़ ईको टूरिज्म पार्क में चल रहा पर्यटन महोत्सव काे रोमांचित कर रहा है। बड़े-बुजुर्ग आइलैंड पर टेंट कैंपिंग, पानी की लहरों पर बोटिंग और जेटिंग का तो बच्चे और युवा वैली क्रॉसिंग, मंकी क्राॅस, तीरंदाजी, निशानेबाजी के साथ पहाड़ी इलाके में साइकिलिंग का आनंद उठा रहे हैं। शनिवार को दूसरे दिन 750 से ज्यादा लोग महोत्सव में शामिल हुए। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड की पत्नी नीलिमा डांड और पुत्रवधु पूनम कोठारी डांड ने तीर और बंदूक से निशाना साधा।
महोत्सव के आकर्षण : वीआईपी टेंट कैंपिंग जिसमें 5000 रु. में, सामान्य टेंट कैंपिंग 2000 रुपए/ व्यक्ति तो 2500 रुपए/दो व्यक्ति व 3000 रुपए में तीन लोग लुत्फ उठा सकते हैं। 50 रु. में बोट राइड, बनाना राइड, वाटर जॉर्बिग बॉल, वैली क्राॅसिंग, माउंटेन बाइकिंग, तीरंदाजी, पेंट बाल व 20 रु. में साइकिलिंग, मंकी क्रॉल व 10 रुपए में बैलेंस रोप का आनंद ले सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38xQlKm
No comments:
Post a Comment