जनपद पंचायत कैलारस के अंर्तगत सुभाष स्कूल के सामने स्थित बस्ती में रहने वाले दर्जनों परिवार इन दिनों गंदे पानी के भराव से परेशान हैं। हालात यह है कि सड़क पर गंदगी एव कीचड़ के पानी से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
शहर से सटे आधा सैकड़ा से अधिक मोहल्ले ऐसे हैं, जहां पक्की सड़क व नालों का अभाव है। इसकी वजह से गंदा पानी सड़कों पर भरने से कीचड़ फैल रही है। प्रेस गली में 16 साल पहले नाली एव सड़क बनी, तबसे आज तक कोई विकास कार्य यहां नहीं हुआ। इसी तरह के हालात धाकड़ मोहल्ले के भी हैं।
इन इलाकों में रहने वाले राजकुमार परिहार, रवि धाकड़, रिंकू जादौन, पवन धाकड़, प्रताप सिंह, लला जादौन, अर्जुन सिकरवार, मोनू सिकरवार, धर्मा परमार, बबलू जादौन का कहना है कि हमने अपनी परेशान के संबंध में पंचायत के सरपंच, सचिव से कई बार कहा। जनपद से लेकर जिला मुख्यालय तक आवेदन देकर शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। हालांकि जनपद सीईओ एपी प्रजापति का कहना है कि पानी एव कीचड़ की समस्या है तो जल्द ही इसका एस्टीमेट बनाकर समस्या का समाधान कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IHy7l
No comments:
Post a Comment