नौ निजी स्कूलों को फर्जी तरीके से मान्यता जारी करने के मामले में डीपीसी और प्रोग्रामर पर तो पहले ही कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन अब तक तत्कालीन प्रभारी डीईओ शशिकांत गुबरेले से पूछताछ नहीं की गई है।
पहली मान्यता 13 अगस्त 2018 को जारी हुई थी। इस दौरान डीपीसी अक्षय सिंह राठौर के पास डीईओ का प्रभार था। डीपीसी के पास प्रभार 9 अगस्त 2018 से 5 अक्टूबर 2018 तक था। इसके बाद 6 अक्टूबर 2018 से 27 अक्टूबर 2018 तक डीईओ का प्रभार शशिकांत गुबरेले के पास रहा। इसी दौरान सबसे ज्यादा छह स्कूलों को मान्यता दी गई।
इसमें श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल महूगांव को 8 अक्टूबर 2018, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल गवली पलासिया को 8 अक्टूबर 2018, द अपेक्स एकेडमी एंड प्ले स्कूल गौतमपुरा को 8 अक्टूबर 2018, सेंट उमर एकेडमी को 9 अक्टूबर 2018, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को 27 अक्टूबर 2018 और माइंड्स आई वर्ल्ड स्कूल को 27 अक्टूबर 2018 को मान्यता जारी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34MOr7G
No comments:
Post a Comment