पुलिस ने दो दिन पहले शिक्षक की हत्या करने वाले 11 से 12 अपराधियों के अतिक्रमण को तोड़कर कुछ हद तक कसाई मंडी में उन लोगों के लिए राहत दी है जो इन अपराधियों की दहशत से परेशान थे, लेकिन अभी भी कसाई मंडी में 40 से ज्यादा जगह पर ऐसा अतिक्रमण है, जिससे हर रोज लोगों को जूझना पड़ रहा है।
अतिक्रमण न तो नगरपालिका, जिला प्रशासन और पुलिस हटा रही है और न ही अतिक्रमणकारियों को ऐसा करने से रोका गया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से दो दिन पहले चलाई गई मुहिम से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूरा अतिक्रमण न हटाने से लोगों में आक्रोश भी है। भास्कर ने सोमवार को कसाई मंडी में नालों पर किए गए अतिक्रमण का जायजा लिया तो कई जगह नाली से लेकर सड़क तक कब्जा ही कब्जा मिला।
दरअसल नगरपालिका क्षेत्र के नए और पुराने 39 वार्डों में 60 छोटे-बड़े नाले शहर के लिए नासूर बने हुए हैं। नालों पर जिस तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है और उन पर निर्माण कार्य होने से न तो उनकी सफाई हो पा रही है और न ही बारिश होने पर उनसे पानी बह पाता है। कई जगह तो लोगों ने नालों के प्रवाह क्षेत्र को मोड़ दिया है। इससे यह बारिश में आबादी के लिए खतरा बन जाते हैं। सबसे ज्यादा अतिक्रमण कसाई मंडी में नाला पर अखर रहा है।
यहां पर लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए हैं। इस दिशा में नगरपालिका, जिला प्रशासन पूरी तरह से आंखें मूंदे हुए हैं। समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों ने पक्का निर्माण तक कर लिया। इन नालों पर अतिक्रमण कर जिस तरह से लोगों ने घरों को आधे नाले के ऊपर तक पहुंचा दिया है, इससे खतरा दोगुना हो गया है। ऐसे लोग स्वयं के साथ शहर के सुरक्षित इलाकों के लिए भी खतरा बढ़ा रहे हैं।
अतिक्रमण को न तो नगरपालिका ने हटाया और न ही जिला प्रशासन ने
बिलवारी मोहल्ला से कसाई मंडी के बीच में 40 से ज्यादा अतिक्रमण नाला पर हैं। लंबे समय से इस अतिक्रमण को न तो नगरपालिका ने हटाया और न ही जिला प्रशासन ने। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, जिससे लोगों को उम्मीद जागी थी कि नाला का अतिक्रमण पूरा हटा जाएगा और सड़क चौड़ी हो जाएगी, लेकिन प्रशासन ने एक दिन अतिक्रमण हटाकर मुहिम बंद कर दी। इस संबंध में एसडीएम गगन बिसेन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
हम फोर्स देने के लिए तैयार हैं
हम फोर्स देने के लिए तैयार हैं। जिला प्रशासन मुहिम चलाए, किसी का भी अतिक्रमण हो, उसे हटाया जाएगा। यह जनता से जुड़ा मामला है। अपराधी हो या कोई और कब्जा नहीं रहेगा
हेमंत चौहान, एसपी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/359KU3q
No comments:
Post a Comment