नए साल की सबसे बड़ी सौगात कोरोना वैक्सीन है। वैक्सीन को लेकर ट्रेनिंग दे दी है। सबसे पहले यह वैक्सीन 8174 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जाएगी। इसके लिए सभी कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा हो गया है। 29 कोल्ड स्टोरेज तैयार है, जहां लाखों वैक्सीन रखी जा सकती है।
जिले में कोरोना वैक्सीन कब आएगी, इसे लेकर अभी अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं। वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। उच्च अधिकारी ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं। जो बीएमओ को ट्रेनिंग दे रहे हैं। बीएमओ अधीनस्थ कर्मचारियों को ट्रेनिंग देंगे। जिले में 29 कोल्ड स्टोरेज को तैयार कर लिया है। इनमें वैक्सीन रखी जाएगी। स्टोरेज में बिजली की परेशानी ना हो, इसके लिए तैयारी की है।
ऐसे लगेगी वैक्सीन... हाईटेक रहेगा काम
1. जिन्हें वैक्सीन लगना है उनके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में उन्हें वैक्सीन लगवाने कब और कहां आना है, इसकी जानकारी रहेगी।
2. वैक्सीनेशन के लिए अलग-बूथ बनाए जाएंगे। तय समय पर संबंधित व्यक्ति अपने बूथ पर वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचेगा।
3. बूथ पर पहुंचने के बाद अपना मैसेज दिखाएगा, आधार कार्ड से संबंधित व्यक्ति की पहचान होगी। इसके बाद उस व्यक्ति को वेटिंग एरिया में बैठाया जाएगा।
4. उस व्यक्ति को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कुछ ही देर में वैक्सीन लगवाने के लिए बुलवाया जाएगा। यहां भी नाम-पता लिखवाना होगा। एक कक्ष में वैक्सीन लगेगी।
5. वैक्सीन लगवाने के तत्काल बाद घर नहीं जा सकते। एक ऑब्जरवेशन रूम बना हुआ होगा। वहां कम से कम आधा घंटा रहना होगा, ताकि, कोई रिएक्शन हो तो उस पर नजर रखी जा सके।
6. आधे घंटे बाद आपको घर जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
50 साल से ज्यादा उम्र के लोग का डाटा सरकार के पास : हेल्थ वर्करों के बाद यह वैक्सीन ऐसे लोगों को लगाई जाएगी, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है। साथ ही उन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर, दिल, कैंसर सहित अन्य बीमारियां हैं। ऐसे लोगों का डाटा सरकार के पास पहले से है।
ये सुविधा हमारे पास
{29 कोल्ड स्टोरेज जिले में बने हुए है।
{34 आइएल, 44 डीप फ्रीजर है।
{104 कोल्ड बॉक्स है
{1575 वैक्सीन कैरियर है, जिनसे वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Xz9gc
No comments:
Post a Comment