बीएमसी और जिला अस्पताल में शुक्रवार को 7 घंटे ड्राय रन हुआ। इस दौरान कोरोना वैक्सीन के बिना टीकाकरण की पूरी रिहर्सल हुई। वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचने से लेकर वैक्सीनेशन होने के बाद तक पूरी प्रक्रिया को 7 चरणों में विभाजित किया गया है।
कलेक्टर दीपक सिंह ने ड्राय रन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के कुल 2 डोज दिए जाएंगे। जिनमें 28 दिन का अंतराल रहेगा। वहीं दोनों टीके लगने के 14 दिन बाद व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित माना जाएगा।
- स्टेप-01 कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर वैक्सीनेशन की तारीख मिलेगी।
- स्टेप-02 वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने पर एसएमएस और पहचान पत्र मांगा जाएगा। तभी एंट्री मिलेगी।
- स्टेप-03 वेटिंग हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियां लगी रहेंगी। क्षमता के हिसाब से ही एंट्री होगी।
- स्टेप-04 अधिकारी-2 के पास जाना होगा। यहीं थर्मल स्कैनिंग और एसपीओ2 की जांच होगी।
- स्टेप-05 यहां मौजूद वैक्सीनेटर आपको टीकाकरण की पूरी जानकारी देकर वैक्सीन लगाएगा।
- स्टेप-06 ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट रुकना होगा। कोई समस्या आई तो डॉक्टर तत्काल इलाज करेंगे।
- स्टेप-07 अगले टीके की जानकारी एसएमएस से मिलेगी। दो टीके लगने पर डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा।
कोविन एप पर होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जिस कोविन एप से रजिस्ट्रेशन होना है। वह फिलहाल शुरू नहीं हुआ है। ड्राय रन के दौरान कई स्थानों पर इस एप में खामियां मिली। एप शुरू होने के बाद रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। 26 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन की घोषणा हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q2AmLn
No comments:
Post a Comment