मंगलवार को ग्राम पंचायत सेमरा के ग्राम चोराबर करीब 38 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित गौशाला का भूमि पूजन किया। इसी गांव में करीब 7 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण का लोकापर्ण भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन विधायक लीना जैन द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री जादौन ने कहा कि गोशाला निर्माण से गोवंश की सुरक्षा होगी। ऐसी ही गोशालाएं अन्य गांवों में निर्मित होंगी। विधायक ने कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण से बच्चों को सुविधा मिलेगी। टीका करण आदि में आने वाली समस्या नहीं होगी। क्योंकि गांव में लोगों के साथ मजदूरों के बच्चों का इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राज रघुवंशी सरपंच तेज सिंह लोधी बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3okiX0f
No comments:
Post a Comment