Wednesday, January 6, 2021

जमानत पर छूटे चाेर ने एक माह में 9 बाइक चोरी की, 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

चाेर चाेरी की आदत से बाज नहीं आता। करीब चार माह पहले स्कूटी चाेरी के आराेप में पकड़ाए आराेपी ने जमानत पर जेल से बाहर आते ही बाइक चाेरी शुरू कर दी। एक माह पहले छूटे सिराली थाने के खुदिया निवासी विजय पिता रामाधार (28) काे साेमवार काे गिरफ्तार किया। उससे चाेरी की 9 बाइक जब्त की। काेर्ट ने आराेपी काे एक दिन की पुलिस रिमांड साैंपा है। पुलिस ने चाेरी की बाइक खरीदने वाले 5 आरोपियों काे भी गिरफ्तार किया है। उन्हें जेल भेज दिया है।

एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दाैरान छीपानेर राेड पर बड़ी नहर के पास खुदिया निवासी विजय काे राेका। वह भागने लगा ताे पुलिस टीम ने नहर पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा। उसे चाेरी की बाइक क्रमांक एमपी 47 एमएल 7851 के साथ गिरफ्तार किया। इस दाैरान सख्ती से पूछताछ की। उसने 9 बाइक चाेरी करना कबूला।

चाेरी की बाइक खरीदने यह पांच बने आराेपी
एसपी अग्रवाल ने बताया कि 9 बाइक जब्त की। चाेरी की बाइक खरीदने वालाें काे भी आराेपी बनाया गया। इसमें एमपी 47 एमएल 7851 के साथ पकड़ाए चाेर विजय पिता रामाधार हरिजन (28) निवासी खुदिया थाना सिराली के अलावा चाेरी की बाइक खरीदने वाले काे आराेपी बनाया है। इनमें बाइक क्रमांक एमपी -05 एमएफ 9809 और बिना नंबर की बाइक भूता पिता द्वारका प्रसाद यादव (31) निवासी कटकुई थाना चिचोली जिला बैतूल, एमपी 47 एमजी 5693, एमपी 47 एमए 7315 काे संतोष गोलान पिता गुट्टू यादव (25) निवासी कटकुई थाना चिचोली जिला बैतूल, एमपी 47 एमके 1510 काे राजू पिता रामपाल लोहार (35) निवासी झीटूढाना चिचोली जिला बैतूल, एमपी 47 एमजे 7987 काे संतोष यादव पिता गंगाराम यादव (40) निवासी कोडिया थाना बिजादेही जिला बैतूल से बरामद की है। एसपी अग्रवाल ने कहा कि बाइक चुराने वाले आराेपी विजय काे न्यायालय ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर साैंपा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nmo12W

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA