गुरुवार रात चोरों ने शासकीय उच्चतर मावि नांदवेल के नए भवन व कई घरों में चाेरी का प्रयास किया। ग्रामीणों के जागने पर सफल नहीं हो पाए। स्कूल में चोर भवन के पीछे से बिजली के एंगल पर रस्सी बांधकर चढ़े। यहां से एलईडी बल्ब, 11 ट्यूबलाइट चुराई। इसके पास खेत पर ग्रामीण शोभाराम राठौर पहुंचे तो उन्होंने टूटा हुआ बल्ब व बंधी हुई रस्सी देखी। चोर अंदर कमरों के ताले भी तोड़ गए। ग्रामीण ने प्रभारी प्राचार्य व ठेकेदार को जानकारी दी। बाद में ये सामग्री पास में खेत में ही पाई गई। चोरों ने ग्रामीण दिग्विजयसिंह सिसौदिया के मकान में भी चोरी का प्रयास किया। सिसौदिया ने बताया कि वह सभी नीचे साे रहे थे व चोर सीढ़ियों से ऊपर चले गए। उपर एक कमरे में ताला नहीं था, उसी कमरे में दरवाजे के पास दूसरे कमरों की चाबियां रखी थीं। इससे चोरों ने कमरे खोले व एलईडी चोरी का प्रयास किया, आलमारी से कपड़े व सामन भी निकाले। मुझे आवाज आई और मैं ऊपर गया। इतने में चाेर सारा सामान वहीं छोड़ भाग गए। वहीं दिग्विजय के पास ही मकान गजेंद्रसिंह सिसाैदिया के यहां बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का लाॅक तोड़ दिया। ग्रामीणों के जाग जाने पर चाेर भाग गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35leKCg
No comments:
Post a Comment