शहरी क्षेत्र में मनमाने तरीके से सीवर लाइन खुदाई कार्य चलने से नागरिकों की मुसीबत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऊषा कॉलोनी की चौड़ी रोड पर खुदाई कार्य कराए जाने में बेरीकेड्स तक नहीं लगाए गए हैं।
इस कारण न केवल दुर्घटना की आशंका रहने लगी है, बल्कि आवागमन करने वालों को फेर के रास्ते से आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी प्रकार के हालात हाउसिंग कॉलोनी में बने हुए हैं। यहां भी सड़कों की खुदाई के बाद मरम्मत नहीं कराई गई है। इस कारण आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां बता दें शहर में अमृत योजना के तहत 92 करोड़ रुपए की लागत से सीवर प्रोजेक्ट पर पहले चरण का काम चल रहा है। यह कार्य आरबीआई पीपीएल- एसआरसीसी- जेवी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में शुरूआती दौर से मनमाना रवैया चल रहा है।
गुणवत्ता का ख्याल शुरूआत से ही नहीं रखा जा रहा है। इसको लेकर कई बार जांच के आदेश हुए, जांच भी होती रही पर गुणवत्ता में अब तक सुधार नहीं हुआ है। सीवर लाइन के लिए पाइप बिछाए जाने के वक्त इनके नीचे गिट्टी व सीमेंट- कांक्रीट तक का उपयोग नहीं किया जा रहा है। चैंबर निर्माण में घटिया ईंट लगवाई गई है।
ऊषा कॉलोनी में घरों में फंसे रह गए लोग
शहर के ऊषा कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए कराई जा रही खुदाई के दौरान लोग घरों में फंसकर रह गए हैं। मनमाने ढंग से खुदाई कराने से घरों से वाहन तक नहीं निकल पा रहे हैं। हालात यह हैं कि लोगों का पैदल आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कोई कोतवाली की ओर से तो कोई पेच नंबर एक होते हुए महावीर गंज होकर गुजर रहा है। कंपनी के अमले से लोगों को संतोषप्रद जबाव नहीं मिल पा रहा है।
हाउसिंग कॉलोनी में भी बिगड़े हालात
सीवर लाइन के लिए खुदाई कराए जाने से हाउसिंग कॉलोनी में होकर आवागमन करना मुश्किल हो गया है। एक ओर गौरी सरोवर रोड पहले से खस्ताहाल अवस्था में पड़ी हुई है। इधर शहीद चौक रोड को भी खोद दिया गया है। इधर से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल धर्मशाला रोड पर वाहनों की इतनी अधिक आवाजाही होती है कि मिनटों का सफर घंटाें में तय करने के हालात बन गए हैं।
गुणवत्ता अनुसार कार्य नहीं तो कार्रवाई होगी
सीवर लाइन का कार्य नागरिकों को कम से कम परेशानी हो इस प्रकार कराया जाना है। लेकिन कंपनी की मनमानी की शिकायतें निरंतर मिल रही हैं। इस कारण कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। इसमें गुणवत्ता के अनुरूप कार्य कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। कंपनी द्वारा मनमानी किए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ, नगर पालिका, भिंड
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3naCuPg
No comments:
Post a Comment