जिले के राहतगढ़ के बाद बीना में एक और मृत काैआ मिला है। शुक्रवार काे काैआ की माैत से सनसनी फैल गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने काैआ का सैंपल लेकर जांच के लिए भाेपाल भेजा है। अब तक दाे काैओं की माैत हाे चुकी हैं। दाेनाें की जांच रिपाेर्ट आना बाकी है।
पशु चिकित्सकाें काे पाॅल्ट्री फार्माें का जायजा लेने और संदेह हाेने पर सैंपल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पाॅल्ट्री फाॅर्माें से अब तक 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक आरपी यादव ने बताया कि बर्ड फ्लू से डरने की जरुरत नहीं, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए। पाॅल्ट्री फाॅर्म संचालकाें से कहा गया है कि वे आसपास काैआ या किसी पक्षी काे पेड़ाें पर बैठने न दें। इससे संक्रमण फैल सकता है। बर्ड फ्लू काे लेकर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
पशु चिकित्सकाें की बैठक कर उन्हें गाइडलाइन से अवगत कराया जा रहा है। बीना में मृत मिले काैआ काे विटनरी हाॅस्पिटल लाया गया। उसका सैंपल भाेपाल भेजा गया है। बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह 11 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेेेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ooL7Hw
No comments:
Post a Comment