Monday, January 11, 2021

कचरा घर की जिस जमीन को अपना बताया वह दस्तावेज में नजूल की है

बांबे बाजार वार्ड स्थित कहारवाड़ी मस्जिद के सामने स्वच्छता अभियान के तहत खाली हुए बरसों पुराने कचरा घर की बेशकीमती भूमि पर क्षेत्र के एक भू-माफिया द्वारा कब्जा करने के बाद क्षेत्रवासियों ने सीएम हेल्पलाइन व निगम के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कर दुकान निर्माण का काम रुकवा दिया है।
अवैध निर्माण रुकवाने गए निगम के अधिकारियों को भू-माफिया ने कहा था कि यह जमीन मेरी दादी के नाम से है और इस पर मेरा अधिकार है, लेकिन उसके पास जमीन के कागज नहीं मिले। क्षेत्रवासी असलम खान, वाजिद खान ने जगह के कागज निकाले। जो रिकार्ड में बांबे बाजार स्थित कहारवाड़ी मस्जिद के सामने गली के कोने पर ब्लॉक नंबर 36 प्लॉट नंबर 226 खुली जमीन नजूल की दर्ज है। जिसके बाजू में अकबर अली बोहरा की किराना दुकान है। जमीन को हाजी सदाकत पिता हाजी शमशेर खान व उनके भाइयों ने बोहरा को बेचा था। 1950-51 के खसरे में दर्ज रिकार्ड के अनुसार दुकान के बाजू में कचरा घर है। इसी कचराघर की जमीन पर कुछ साल पहले भू-माफिया ने कब्जा कर एक दुकान बना दी है। क्षेत्रवासियों ने उक्त दुकान को भी तोड़ने की अपील की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The land that the garbage house has described as own is in the document


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ojUyB

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA