शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में चलाए जा रहे हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान के तहत जिले के छैगांवमाखन ब्लॉक के सेंटर ग्राम हरसवाड़ा में सोडल बाबा मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय सामूहिक साधना देव कन्याओं द्वारा 1 जनवरी से प्रारंभ की गई थी, जिसकी पूर्णाहुति उपरांत ग्राम की 500 माताओं बहनों द्वारा कलश व ज्वारे सिर पर धारण कर गायत्री मां आईं संगीत पर गाते बजाते उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ में समस्त ग्रामवासियों के द्वारा रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा के समापन पर बरुड़ के उमाशंकर पटेल, खंडवा के डॉ. अजय लाड़, सिरसोद के इंदौरी पाटीदार व संतोष पाटीदार द्वारा उद्बोधन व संगीत का क्रम संपन्न हुआ। शाम 7 बजे विराट दीप महायज्ञ कन्या कौशल शिविर सामूहिक श्रद्धांजलि आयोजन और खासकर ग्रामीण अंचल को श्रद्धा व संस्कार से भरने वाला दंपती शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 151 जोड़ों ने भाग लिया। दांपत्य जीवन को प्रेम सहनशीलता दया करुणा जैसे आदर्श परिवारों के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतार कर हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा विचार संकल्प दिलाया। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि राहुल नामदेव ने कहा आज की वर्तमान परिस्थितियों में हर दंपती का यह परम कर्तव्य है कि वह अपने घर व गांव को आदर्श बनाने का संकल्प लेकर वह कार्य करें। जिससे समाज उत्कृष्ट बन सके। कार्यक्रम के दौरान 1100 दीपक जलाकर दीपयज्ञ भी सम्पन्न किया। गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी सुखपाल जी पवार जी द्वारा ज्ञान के महत्व को बताकर जिले में 24000 घरों में गंगा जल स्थापना का संकल्प लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q60FAh
No comments:
Post a Comment