Monday, January 11, 2021

संगीत की धुन पर गांव में निकाली भव्य कलश यात्रा

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में चलाए जा रहे हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान के तहत जिले के छैगांवमाखन ब्लॉक के सेंटर ग्राम हरसवाड़ा में सोडल बाबा मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय सामूहिक साधना देव कन्याओं द्वारा 1 जनवरी से प्रारंभ की गई थी, जिसकी पूर्णाहुति उपरांत ग्राम की 500 माताओं बहनों द्वारा कलश व ज्वारे सिर पर धारण कर गायत्री मां आईं संगीत पर गाते बजाते उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ में समस्त ग्रामवासियों के द्वारा रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा के समापन पर बरुड़ के उमाशंकर पटेल, खंडवा के डॉ. अजय लाड़, सिरसोद के इंदौरी पाटीदार व संतोष पाटीदार द्वारा उद्बोधन व संगीत का क्रम संपन्न हुआ। शाम 7 बजे विराट दीप महायज्ञ कन्या कौशल शिविर सामूहिक श्रद्धांजलि आयोजन और खासकर ग्रामीण अंचल को श्रद्धा व संस्कार से भरने वाला दंपती शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 151 जोड़ों ने भाग लिया। दांपत्य जीवन को प्रेम सहनशीलता दया करुणा जैसे आदर्श परिवारों के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतार कर हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा विचार संकल्प दिलाया। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि राहुल नामदेव ने कहा आज की वर्तमान परिस्थितियों में हर दंपती का यह परम कर्तव्य है कि वह अपने घर व गांव को आदर्श बनाने का संकल्प लेकर वह कार्य करें। जिससे समाज उत्कृष्ट बन सके। कार्यक्रम के दौरान 1100 दीपक जलाकर दीपयज्ञ भी सम्पन्न किया। गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी सुखपाल जी पवार जी द्वारा ज्ञान के महत्व को बताकर जिले में 24000 घरों में गंगा जल स्थापना का संकल्प लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grand Kalash Yatra organized in the village to the tune of music


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q60FAh

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA