पुराना बस स्टैंड से रतवा रोड तक हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे यहां भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस मार्ग पर दिन भर जाम लगने की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या को लेकर अफसरों ने हाईवे निर्माण का कार्य रात में कराने के निर्देश दिए लेकिन निर्माण कंपनी के कारिंदों ने अफसरों की बात पर ध्यान नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के पुराना बस स्टैंड से रतवा रोड लंबे समय से हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए दिन भर गिट्टी व मुरम रोड किनारे उतारी जा रही है। निर्माण करने वाली कंपनी के ज्यादातर डंपर दिन में रोड निर्माण की सामग्री व गिट्टी लाकर यहां उतार रहे हैं।
ऐसे में जब भारी वाहन रोड पर माल उतारते हैं तो अन्य वाहनों की आवाजाही रुक जाती है। जिससे लंबा जाम लग जाता है। बताया जाता है कि यह हाईवे पोरसा से मालनपुर, गुरीखा होते हुए सेंवढ़ा तक बनाया जा रहा है। इसके लिए सेंवढ़ा से मौ तक रोड की चौड़ाई पहले ही पूरी कर ली गई है।
गिट्टी के कारण नहीं निकल पा रहे वाहन
करीब दो किमी के एरिया में पूरे रोड पर चौड़ीकरण के लिए खुदाई करके गिट्टी बिछाई जा रही है। इसके लिए दिन भर डंपरों का यहां आना जाना लगा रहता है। इसके बाद गिट्टी बिछाने व रोड रोलर से समतल करने का कार्य चलता है जिससे लहार, सेंवढ़ा की ओर से आने वाले सैकड़ों वाहनों को यहां से निकलने में एक-एक घंटा तक लग जाता है।
जिसके चलते रतवा रोड पर लंबा जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड निर्माण के लिए डंपरों से गिट्टी सड़क किनारे उतारी जा रही है जिससे गिट्टी उतारते समय धूल के गुबार उड़ रहे हैं। ऐसे में यहां आसपास के घरों व दुकानों में धूल जमा हो रही है।
उड़ रहे धूल के गुबार
निर्माण के कारण धूल के गुबार से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों ने बताया कि अफसरों को लोगों की समस्या भी समझनी चाहिए। अफसरों का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों से बात की गई है कि मुख्य मार्ग का निर्माण करार्य रात में कराएं ताकि ट्रैफिक में बाधा न आए।
गिट्टी के डंफर आने पर रुकता है ट्रैफिक
मौ कस्बे के इस रतवा रोड के दो किमी के दायरे में चल रहे रोड निर्माण कार्य के कारण यहां दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में सेंवढ़ा की ओर से ग्वालियर की ओर जाने वाली एंबुलेंस, यात्री बसें, निजी वाहन तक इस जाम में फंस रहे हैं। इसके अलावा कई बार अफसरों की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं जो कि यहां से एक घंटे से अधिक समय तक फंसी रहती हैं। ऐसे में हाईवे निर्माण का काम लोगों के लिए समस्या बन गया है।
काम दिन में ही होगा
हाईवे निर्माण का काम कर रही कंपनी के से बात की है। यह निर्माण रात में करने के लिए कहा गया है ताकि दिन में यहां वाहनों का जाम न लगे और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। काम दिन में ही करने को कहा है। काम दिन में ही होना चाहिए।
-अमित दुबे, तहसीलदार, मौ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38WngZm
No comments:
Post a Comment