नए साल में फ्रीगंज और स्टेशन रोड के रहवासियों की तीन दशक पुरानी रेलवे के गुड्स शेड से भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। धौंसवास स्टेशन के लेवल क्रॉसिंग (गेट नंबर 192बी) के पास नया गुड्स शेड तैयार हो गया है।
सुरक्षा के लिए दोनों एप्रोच रोड पर आरपीएफ की पोस्ट बना दी है। प्लेटफॉर्म पर बनने वाले कवर शेड बनाने का सामान पहुंच गया है। इस सप्ताह कवर शेड आकर लेने लगेगा। जल्द ही डीआरएम विनीत गुप्ता रेलवे ट्रेडर्स से मीटिंग करेंगे। उसके बाद पुराने गुड्स शेड को यहां शिफ्ट करना शुरू कर देंगे। ट्रेडर्स को लंबे और चौड़े नए शेड से लोडिंग-अनलोडिंग करने और ट्रकों का मूवमेंट करने में सुविधा होगी। वहीं रेलवे को गुड्स ट्रेन को शेड की लाइन में लेने के लिए यात्री ट्रेनों को रोककर शंटिंग नहीं करना होगी।
नए गुड्स शेड का आकर
{लागत : 13.56 करोड़ रुपए
{प्लेटफॉर्म : 700 बॉय 18 मीटर
{ट्रैक : 760 मीटर लंबा ट्रैक
{एप्रोच रोड : 10 मीटर चौड़े, औद्योगिक क्षेत्र और रेलवे फाटक के पास से एंट्री
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o62U6j
No comments:
Post a Comment