उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति की सालाना बैठक हुई। चैयरमैन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत ने स्कूल विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे। इनमें स्कूल में 25 कम्प्यूटर के साथ लैब स्थापना, विद्यालय के बाहरी मैदान में हाई रेजोल्योशन सीसीटीवी कैमरे लगवाने, जरूरतमंद विद्यार्थियों को मोबाइल देने, मैदान में प्रकाश व्यवस्था करने, स्कूल की बाउंड्रीवाॅल के कार्य शीघ्र पूरा करने, बाहरी तत्वों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। राज्य की प्रावीण्य सूची में आए तथा अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का कलेक्टर ने प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर संम्मान किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एमएल आर्य, नगर निगम के प्रतिनिधि एमके जैन, सहायक संचालक शिक्षा लक्षमण देवड़ा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से अनूप मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के दीपेश गुप्ता, विद्यालय पालक संघ की अध्यक्ष कविता व्यास, उपाध्यक्ष सुखलाल मुवेल, पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सारस्वत, हरीश रत्नावत, ललित मेहता, रीना कोठारी, स्नेहलता भदोरिया, माया मोर्य, ताहिर अली, मनीष कुमार भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3sbVAIM
No comments:
Post a Comment