राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) अंतिम दो सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ओपन बुक सिस्टम से आयोजित करेगा, लेकिन आरजीपीवी इस बार की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को डाक या ईमेल के माध्यम से स्वीकार नहीं करेगा।
इस बार उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए दो तरह से सुविधा दी जाएगी। प्रश्नपत्र हल करने के बाद उत्तरपुस्तिका विवि द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड करनी होगी। यदि लिंक अपलोड नहीं होती है तो छात्र को आरजीपीवी से संबद्ध कॉलेज या कलेक्शन सेंटर पर संबंधित परीक्षा की तारीख में ही जमा करानी होगी।
ऐसा नहीं करने पर उत्तरपुस्तिका जमा नहीं की जाएगी। पिछली बार की समस्याओं को देखते हुए इस बार विवि प्रशासन ने छात्रों से अपेक्षा की है कि वे परीक्षा केंद्र के नजदीक रहकर ही ओपन बुक सिस्टम के तहत परीक्षा देंगे। यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या व्यवधान के कारण उत्तरपुस्तिका जमा नहीं होती है तो कलेक्शन सेंटर पर ही समय-सीमा में जमा कराई जा सके।
वर्तमान प्रणाली के अनुसार देनी होगी परीक्षा
विवि द्वारा परीक्षा की पुरानी प्रणाली ग्रेडिंग व सीबीसीएस प्रणाली को खत्म कर दिया है। ऐसे छात्र जो इन प्रणाली के अंतर्गत आते हैं उन्हें परीक्षा में वर्तमान प्रणाली सीबीजीएस के अंतर्गत टाइम टेबल के अनुसार प्रश्नपत्रों का शीर्षक मिलाकर शामिल होना पड़ेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q5jiV3
No comments:
Post a Comment