जिले में कुपोषित बच्चों के परिवार को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने अभिवन पहल प्रारंभ की गई। इसके तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कुपोषित बच्चों के परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने बैठकें आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की निगरानी में कुपोषित बच्चों के परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कुपोषित बच्चों के परिवार की प्रोफाइल के साथ संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता की बैठकें पंचायत सचिव के साथ संबंधित ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गईं। बैठकों में कुपोषित बच्चों के परिवार को पात्रता अनुसार शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
साथ ही बैठक में महिला एवं बाल विकास की सेक्टर सुपरवाइजरों द्वारा कुपोषित बच्चों के साथ उनके परिजनों को बुलाकर कुपोषण से संबंधित जानकारी दी गई एवं पंचायत सचिवों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में पात्र हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकता, सहायिक, आशा कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों के परिवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सचिव और पटवारी ने कुपोषित बच्चों को लिया गोद
ग्राम पंचायत हीरानगर में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंभीर कुपोषित बच्चों में से प्रीति प्रजापति को पंचायत सचिव अवधेश प्रताप सिंह यादव एवं कुपोषित शिवम को
पटवारी शोभाराम अहिरवार द्वारा गोद लेकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी और हरसंभव मदद करने का वचन दिया गया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर नीलम श्रीवास्तव द्वारा कुपोषित बच्चों के साथ उनके परिजनों को बुलाकर कुपोषण से संबंधित जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fi4R7
No comments:
Post a Comment