राजधानी में बड़ी संख्या में लोगों ने नए साल की शुरुआत मंदिरों और धर्मस्थलों में देवदर्शन के साथ की। शुक्रवार को सवा लाख से ज्यादा लोग मंदिर और गिरजाघरों में पहुंचे। आम दिनों में मंदिरों में औसतन 30 हजार लोग पहुंचते हैं। गिरजाघरों में पहुंचने वालों की संख्या 25 से 30 हजार के बीच थी।
यह संख्या रोज की अपेक्षा तीन गुना अधिक थी। सर्वाधिक भीड़ शहर के प्रमुख मंदिर लक्ष्मीनारायण (बिड़ला) मंदिर, गुफा मंदिर, कर्फ्यू वाली माता, काली मंदिर व करूणाधाम आश्रम में रही। पुलपुख्ता स्थित काली देवी मंदिर में सुबह 7 से रात 10 बजे तक 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। आम दिनों में मंदिर आने वालों की संख्या 3 से 4 हजार के बीच रहती है। गुफा मंदिर में करीब 14 हजार लोग पहुंचे, जबकि यहां आम दिनों में दो हजार लोग आते हैं।
चर्च में रोज 5000 आते हैं नए साल पर 25000 पहुंचे
बिड़ला मंदिर... अरेरा पहाड़ी स्थित मंदिर के प्रबंधक केके पाण्डेय के अनुसार मंदिर में गार्ड व वॉलेंटियर तैनात थे। सुबह 7 से रात 9 बजे तक 30 से 35 हजार लोग दर्शन कर चुके थे, जबकि आम दिनों में यह संख्या एक हजार के करीब ही रहती है।
भवानी मंदिर... सोमवारा स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि रात 9 बजे तक दर्शन करने आने वालों की संख्या 8 हजार तक हो चुकी थी। रो यहां दर्शन करने 2 से 3 हजार लोग आते हैं।
करूणाधाम आश्रम... प्रवक्ता अजय कोतवाल के अनुसार मंदिर के द्वार पर काउंटिंग मशीन भी लगाई गई है। रात 10 बजे तक दर्शन के लिए पहुंचने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक थी।
चर्च... गोविंदपुरा, बरखेड़ी, हबीबगंज, अयोध्या नगर समेत कई अन्य गिरजाघरों में भी लोग पहुंचे। सैंट जानेस चर्च के रेव्हरेंड अनिल मार्टिन ने बताया कि चर्च में करीब 25 हजार लोग पहुंचे। वैसे रोज यह संख्या 5 हजार तक रहती है।
कमला पार्क के पास बिगड़े हालात, घंटों लगा रहा जाम
नए साल पर लोग सेलिब्रेशन के लिए निकले तो सड़कों पर दबाव बढ़ गया। कमला पार्क के पास चल रही चैकिंग से बचने के लिए कुछ बाइक सवार यूटर्न लेकर जाने लगे तो हालात और बिगड़ गए। इस बीच कमला पार्क से पॉलिटेक्निक चौराहे के बीच वाहनों की भीड़ में एक एंबुलेंस भी फंस गई। वह गंभीर मरीज को लेकर जा रही थी। हालात बिगड़ते देख एंबुलेंस के ड्राइवर ने स्टेयरिंग अपने सहयोगी को थमाया और खुद सड़क पर उतरकर लोगों से एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ने की गुजारिश की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pHplza
No comments:
Post a Comment