Saturday, January 9, 2021

गांजा तस्कर का ठिकाना ढहाया; पटकुई के इसी मकान से करता था गांजे की पैकिंग

डेढ़ क्विंटल गांजा पकड़े जाने के बाद शुक्रवार काे पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत आराेपी का पटकुई बरारु स्थित मकान ढहा दिया गया। इसी पक्के मकान से गांजा तस्कर रामकुमार श्रीवास्तव उड़ीसा से गांजा मंगाकर उसके 1-1 किलाे के पैकेट तैयार करके सप्लाई कर रहा था।

फाैजीधाम काॅलाेनी में 683 वर्गफीट एरिया में बने इस मकान का न ताे डायवर्सन हुआ था और न ही निर्माण की परमिशन ली गई थी। मकान की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई के दाैरान एक पेटी से गांजे की पुड़िया, तराजू व इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला है। अब पुलिस और प्रशासन के निशाने पर लूटपाट और गैंगरेप के आराेपी बताए जा रहे हैं। गांजा तस्कर का आशियाना ढहाने की पटकथा एक दिन पहले ही तैयार हाे गई थी।

माफिया व नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गांजा जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद एसपी अतुल सिंह ने एडिशनल एसपी सिटी विक्रम सिंह कुशवाहा और सीएसपी एमपी प्रजापति काे गांजा तस्कर का आपराधिक रिकाॅर्ड निकलवाने और राजस्व की टीम काे उसके मकान के कागजात व परमिशन चैक करने के निर्देश दिए। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एसडीएम पवन बारिया, सीएसपी एमपी प्रजापति, कैंट टीआई सरबजीत सिंह परिहार निगम व राजस्व के अमले के साथ आरोपी के घर पहुंचे।

ताला तोड़कर पुलिस जवानों ने सामान बाहर निकाला और मेन लाइन से बिजली कनेक्शन काटकर घर को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम ने बताया कि आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव ने 683 वर्गफीट एरिया में मकान का निर्माण कराया था। यह मकान ग्रीनलैंड पर बना था। जिसका डायवर्सन नहीं किया गया है। इसके साथ ही पंचायत से मकान निर्माण की परमिशन भी नहीं ली गई थी।

10 लाख थी मकान की कीमत
एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों को गुरुवार को ही नोटिस दे दिए थे। 24 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। माफियाओं के विरूद्ध पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। मकान की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान एक महिला भी वहां पहुंची। जिसका कहना था कि मकान मेरा है, जमीन भर रामकुमार श्रीवास्तव की है, हालांकि महिला कुछ देर बाद वहां से चली गई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, पटवारी व कैंट थाने के अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।

गुंडाें के खिलाफ आगे भी चलेगी कार्रवाई
एडिशनल एसपी कुशवाहा ने बताया कि गुंडा बदमाशाें के खिलाफ और उनके अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संगीन वारदाताें में लिप्त कुछ और बदमाशाें पर नजर है। गांजा तस्कर श्रीवास्तव के खिलाफ कैंट थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट के दाे मामले दर्ज थे।

लंबे समय से गांजा सप्लाई कर रहा था। एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि जिले भर के करीब तीन दर्जन बदमाश व माफियाओं की सूची तैयार की गई है। लिस्ट में ऐसे बदमाशों के नाम शामिल हैं। सोमवार से द्वितीय चरण के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी के पूरे माह बदमाशों व माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सागर | बरारू में ड्रग माफिया के अवैध मकान को देर रात धरासाई कर दिया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s9dXOw

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA