इंदौर .सूने मकानों की रैकी करने के बाद जेवर चुराने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग का मुख्य सरगना सुपर इंग्लिश स्पोकिंग कोचिंग क्लास का संचालक है। ये इतना माहिर है कि दिनहहाड़े 30 सेकंड में ताला तोड़कर घर में घुस जाता है और जेवर चुराकर भाग जाता है। इसके पिता वकील हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 250 ग्राम सोने और 1 किलो 250 ग्राम चांदी के जेवर सहित कुल 11 लाख का माल मिला है। वहीं आरोपी एक किलो से ज्यादा का सोना इकट्ठा कर मुंबई के बाजारों में बेच चुका है।
सरगना के पिता हैं वकील :एसपी पूर्व मोहम्मद युसुफ कुरैशी ने बताया कि कोचिंग संचालक नरेंद्र सिंह (35) पिता अजब सिंह ठाकुर निवासी श्रीकृष्ण एवेन्यु फेस-1 लिंबोदी, पुष्पेंद्र (25) पिता दामोदर लोधी निवासी मनमानी कॉलोनी पीथमपुर मूल निवासी धार ग्राम मोहिरा तेंदुखेड़ा, कमल (21) पिता बद्रीलाल चौहान निवासी सोनिया गांधी नगर खंडवा नाका, मूल निवासी दौलत नगर धार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पकड़ाए इनके साथी संजय (32) पिता गणेश चौहान निवासी आदर्श इंदिरा नगर को जेल भेजा है।
14 वारदातें करना कबूलीं :इन्होंने ये माल बाणगंगा और तेजाजी नगर क्षेत्र के शंखेश्वर सिटी, कालिंदी गोल्ड सिटी, सुरेंद्र नगर टिगरिया रोड, दीपमाला रस्सी मैदान, राखी नगर, भवानी नगर, एकता नगर, न्यू राम नगर, कुम्हार खाड़ी, भागीरथपुरा और कनक कारिडोर भौंरासला से चुराया है। आरोपी 14 नकबजनी की वारदातें कबूल चुके हैं, जिनमें छह का खुलासा भी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mIkcfg
No comments:
Post a Comment