Sunday, September 29, 2019

6 पुरुष, 1 महिला यात्री, केमिकल से पेस्ट बना कैप्सूल में भरा, पेट में छिपा लाए 5.5 किलो सोना

इंदौर .डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) इंदौर ने कस्टम विभाग के साथ मिलकर शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर सोने की बड़ी तस्करी पकड़ी। दुबई फ्लाइट में एक महिला समेत सात यात्री अपने पेट के अंदर कैप्सूल में छिपाकर साढ़े पांच किलो सोना लाए थे। यह कैप्सूल शरीर के मलाशय (रेक्टम) जैसे अंगों में छिपे हुए थे और सोना कैप्सूल के अंदर पेस्ट (चूरा) के रूप में था। यात्रियों ने अंडरगारमेंट में भी गोल्ड पेस्ट के रूप में कुछ सोना छिपा रखा था। केमिकली ट्रीटमेंट के जरिये सोने को पेस्ट में बदलकर कैप्सूल में भरकर अंगों में छिपाया गया था।

जब्त सोने की कीमत 2.1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रदेश में पहली बार इस तरह की तस्करी पकड़ में आई है। एक साल के अंदर इंदौर में यह दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड तस्करी पकड़ी गई है। वहीं दुबई-इंदौर की सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट में पहली बार तस्करी का सोना पकड़ा गया है।


इसके पहले डीआरआई ने अक्टूबर 2018 में छह किलो सोना पकड़ा था। डीआरआई ने यह सोना जब्त कर आरोपियों पर कस्टम एक्ट 1962 के तहत प्रकरण कर जांच शुरू कर दी है। इसमें बड़ा रैकेट होने की शंका जताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी यात्री लगातार इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर करते हैं। ऐसे में आशंका है कि इन्होंने और भी बार दुबई से इंदौर या अन्य जगह उड़ान भरकर सोने की तस्करी की होगी।

स्कैन में नहीं मिला, रातभर पूछताछ और जांच की तो शरीर के अंदर मिल गया सोना :डीआरआई के पास पुख्ता सूचना थी कि ये लोग सोना लेकर आए हैं। इंटेलीजेंस-कस्टम अधिकारियों ने इन्हें रोका और जांच शुरू की। स्कैन में भी सोना नहीं मिला, लेकिन जब शरीर को टटोला तो तस्कर डरने लगे, इससे अधिकारियों को आशंका हुई और फिर शरीर की पूरी जांच की, जिसमें यह कैप्सूल मिले, जिसे खोलने पर सोना मिल गया। साथ ही अंडरगारमेंट में छिपा गोल्ड भी बरामद किया गया।

मुंबई जाना था सोना, इंदौर इसलिए आए ताकि घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टम जांच से बच सके :गिरफ्तार यात्री उल्लासनगर (महाराष्ट्र) के हैं। ये लोग इंदौर आकर यहां से ही इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई रवाना होने वाले थे, क्योंकि मुंबई में घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टम की जांच नहीं होती है और यात्रियों को लग रहा था कि इंदौर में इतनी जांच नहीं होगी, जिससे वह यहां से बचकर मुंबई चले जाएंगे, लेकिन डीआरआई के पास आई पुख्ता सूचना और जांच में सभी यात्री पकड़े गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 men, 1 female passenger, filled with chemical paste in capsules, hiding 5.5 kg gold in stomach


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ofYtMb

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA