सीहोर | सीहोर जिले में पिछले पांच सालों में पांच गुना बाघ बढ़े हैं। पांच साल पहले सीहोर के अलावा बुदनी, वीरपुर और रेहटी रेंज में केवल 5 बाघ ही थे। तब विभाग ने इनकी सुरक्षा को महत्व देते हुए 40 चौकीदारों को तैनात किया। जंगल में भोजन की समस्या आती थी।
इसलिए तय किया गया कि पालतू जानवर का बाघ शिकार करता है तो किसान को 30 हजार रु. तक मुआवजा दिया जाएगा। पहले लोग जानवर को उठा लाते थे,लेकिन इस निर्णय से बाघों को भोजन मिलने लगा। डीएफओ रमेश गनावा के मुताबिक आज चार रेंज में बाघों की संख्या 25 हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZH0eRh
No comments:
Post a Comment