Monday, March 30, 2020

प्रदेशभर की डिस्टिलरीज में शराब का उत्पादन बंद, सैनिटाइजर बनना शुरू

भोपाल.संभाग सहित प्रदेश भर में डिस्टिलरीज में पहली बार शराब का उत्पादन बंद कर दिया गया है। यहां पर सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। भोपाल संभाग के राजगढ़ अाैर रायसेन की डिस्टलरीज से भोपाल अाैर होशंगाबाद जिले में सैनिटाइजर सप्लाई किया जाएगा। ये 11 डिस्टलरीज रोजाना 79 हजार 41 बल्क लीटर सैनिटाइजर बना रही हैं। इनके संचालकों को तीन महीने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस जारी किया है। आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा ने बताया कि डिस्टलरीज संचालकों से सैनिटाइजर का उत्पादन जारी रखने की हिदायत दी गई है। 90-एमएल सैनिटाइजर 45 रुपए में मिलेगा। 180-एमएल की कीमत 90 रुपए तय की गई है। आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि मेडिकल स्टोर और सरकार द्वारा तय आउटलेट पर ये हैंड सैनिटाइजर मिलेंगे।

रेट तय...45 रुपए में मिलेगा 90 एमएल

कोरोना को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद शहर के मार्केट में अचानक सैनिटाइजर की शार्टेज हो गई थी। इसके बाद सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल कर दिया। इसके बाद तय किया गया कि यदि कोई तय दाम से ज्यादा पर इसको बेचता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने और दुकान सील करने की कार्रवाई की जाए।

सरकारी ऑर्डर जारी, यहां पर शुरू हो गई सप्लाई
भोपाल में हमीदिया, जेपी समेत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सैनिटाइजर की सप्लाई के ऑर्डर सरकार ने जारी कर दिए हैं। कई जगह पर सैनिटाइजर सप्लाई पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल संभाग की डिस्टलरीज में सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू हो गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wCwxXu

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA