Thursday, April 30, 2020

राहत की उम्मीद..बड़वानी के 24 मरीजों में से 14 हुए स्वस्थ, धार के डेहरी का 1 युवक व महू की महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में डेहरी निवासी एक युवक व महू में रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित है। बावजूद जिले में संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ेगी, क्योंकि महिला कुछ वर्षों से महू में रह रही है। दरअसल महिला पहले यहां रहती थी। इसलिए उसका आधार कार्ड बड़वानी में बना था। इस कारण रिपोर्ट में बड़वानी का निवासी दर्शाया गया है। वहीं भेरू चौपाटी डेहरी निवासी 28 वर्षीय युवक दो दिन से संदिग्ध अवस्था में यहां भर्ती था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आशाग्राम में बनाए केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है। जानकारी अनुसार युवक के परिजनों को क्वारंटाइन किया है। उधर, वाणिज्यकर आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। साथ ही गेहूं खरीदी की समीक्षा भी की।
जिले में अब तक 24 कोरोना संक्रमित है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया दो पॉजिटिव रिपोर्ट आने से संख्या नहीं बढ़ेगी। 42 वर्षीय महिला 10 से 12 साल पहले शहर में किराए के मकान में रहती थी। अब वह महू में रह रही है। सैंपल की जांच के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। महू से महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। आधार कार्ड बड़वानी में बना था। इस कारण रिपोर्ट में बड़वानी निवासी दर्शाया गया है। इसको लेकर टीम ने बुधवार को मोहल्ले में सर्वे कर पंचनामा बनाया है। साथ ही रिकार्ड अपडेट कराने के लिए रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे। डेहरी जिला धार निवासी युवक काे दो दिन पहले आशाग्राम में बनाए केयर सेंटर में भर्ती किया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे वहीं आइसोलेट किया है लेकिन संक्रमितों में उसकी गिनती धार जिले में होगी।

बाहर से आए मजदूरों को करें क्वारंटाइन
बैठक में कलेक्टर व एसपी ने नोडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह को बताया महाराष्ट्र सीमा से दूसरे राज्य से आने वाले मजदूरों का सिलसिला जारी है। इस कारण कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर सिंह ने उन्हें ऐसे लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में रखकर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ मनाेज सरियाम को गांवों में डोंडी पिटवाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम अंशु जावला सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे।

हाथ जोड़कर डॉक्टरों से कहा- आप भी बरतें सावधानी

कलेक्टोरेट में बैठक लेने के बाद नोडल अधिकारी सिंह ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर में बनाए आइसोलेशन वार्ड के बाहर डॉक्टरों से चर्चा की। हाथ जोड़कर डॉक्टरों व स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताई। वहीं उन्हें सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि उनके बिना कोरोना की जंग नहीं जीत सकते।

10 और लोगों की निगेटिव आई रिपोर्ट
राहत की बात है कि 10 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक जिले से 491 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में 24 संक्रमित मिले है। 397 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 60 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। 14 लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर छुट्‌टी हो चुकी है। 10 और लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार है। 12 दिन में कोई नया केस नहीं आया है।
कंटेनमेंट क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी
बुधवार को दोपहर में अफसरों के साथ सिंह ने रुकमणी नगर में बनाए कंटेनमेंट एरिया का जायजा लिया। तेज धूप के कारण दोपहर में यहां सन्नाटा रहता है लेकिन वे यदि यहां शाम को आते तो लोगों की चहल-पहल देखने को मिलती। कलेक्टर अमित तोमर व एसपी डीआर तेनीवार से जानकारी लेकर उन्हें कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए।

प्रभारी नोडल अधिकारी व सेलटैक्स कमिश्नर राघवेंद्रसिंह ने कंटेनमेंट एरिया देखा और गेहूं खरीदी की समीक्षा की

किसानों से कराएं डिस्टेंस का पालन
अंजड़में वाणिज्यकर आयुक्त ने नगर में हो रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। हाथों को सैनेटाइज करने की जानकारी ली। किसानों को आ रही परेशानियों की जानकारी ली। सहकारी संस्था व खांडेराव सहकारी संस्था के प्रबंधकों से अभी तक की गई खरीदी की जानकारी ली। इस दौरान जिला खाद्य अधिककारी बीके कोष्ठा, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक एलएस झाला, एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, तहसीलदार राजेश कोचले, सहकारिता विभाग से राजेंद्र सिरसाठ मौजूद थे।

हेल्थ बुलेटिन

187 यात्री विदेश से आए
187 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई
15821 यात्री अन्य राज्य या जिले से आए
234 यात्रियों की स्क्रीिनंग (राज्य या अन्य जिले से आए)
63688 यात्रियों की हुई स्क्रीिनंग अब तक (बाहर से आए)
135 यात्रियों को किया होम क्वारंटाइन (विदेश से लौटे)
02 यात्री विदेश से आए, जो गृह जिला या निवासरत जिले से नहीं आए
3 मरीज भर्ती आइसोलेशन वार्ड में (24 घंटे में)
16820 लोगों को अभी तक किया होम क्वारंटाइन, जो पूरा हो चुका है
26 मरीज भर्ती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में
491 सैंपल भेजे गए अब तक जिले से
24 लोगों की रिपोर्टकोरोना पॉजिटिव
10 और रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त 24 घंटे में
397 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव
60 लोगों की रिपोर्ट आना शेष
14 मरीज डिस्चार्ज अब तक
10 सैंपल रिजेक्ट
08 सर्वे कंटेंनमेट एरिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hope of relief ... 14 out of 24 patients of Budwani are healthy, 1 young man from Dahri of Dhar and woman of Mhow came positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W9vtCV

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA