सिर पर सेहरा बांधने के बजाय दो जवानों द्वारा फर्ज को महत्व देकर शादी आगे बढ़ाने का मामला सामने आया है। पाटी थाने के आरक्षक पवन प्रजापत व बोकराटा चौकी में पदस्थ सैनिक कालूसिंह बामनिया ने ड्यूटी को पहले महत्व दिया। दोनों की शादी 3 व 6 मई को होना थी। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उन्होंने शादी आगे बढ़ा दी है। वहीं इस फैसले में दोनों की मंगेतर व परिजनों ने भी उनका सहर्ष साथ दिया है। ये दोनों गांवों में लॉकडाउन का पालन कराने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि देश जल्द ही संकट से उभरेगा और फिर से हालात सामान्य हो जाएंगे।
6 मई को होना थी पवन की शादी
नए जीवन की शुरुआत को लेकर दोनों जवानों के परिवार में शादियां की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। आरक्षक पवन प्रजापत बालसमुद निवासी है। उनकी शादी 6 मई को राजपुर में होना थी। उन्होंने बताया उनकी मंगेतर लक्ष्मी कॉलेज में पढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के चलते उन्होंने शादी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया, ताकि वे अभी अपना फर्ज निभा सके।
पहले कर्तव्य, बाद में करेंगे शादी
बोकराटा पुलिस चौकी में पदस्थ सैनिक कालूसिंह बामनिया की 3 मई को हरणगांव निवासी मंजू बड़ोले से शादी होना थी। वैश्विक महामारी के चलते मंगेतर की सहमति व परिजनों के कहने पर शादी आगे बढ़ा दी। सैनिक कालूसिंह धार जिले के पड़ियाल के रहने वाले है। उनकी शादी बड़वानी में होना थी। इस फैसले से दोनों खुश है पहले कर्तव्य पालन फिर वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35eKg3w
No comments:
Post a Comment