Thursday, April 30, 2020

क्षेत्र में बिजली कंपनी के बगैर सूचना कटौती करने से परेशान हुए रहवासी

नगर में बिजली कंपनी ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली सप्लाय बंद कर मेंटेनेंस किया। इसकी पूर्व सूचना नहीं देने पर रहवासियों ने विरोध जताया। लाेगाें ने कहा हर बार ऐसी ही मनमानी की जाती है। इसके चलते रहवासी परेशान होते हैं। वहीं आरोप लगाया कि मेंटेनेंस के नाम पर पेड़ों की टहनियां भी काटी जा रही है।
राजपुर रोड वार्ड 8 में मेंटेनेंस के दौरान हरे-भरे पेड़ों की डालियों को काट दिया। जबकि 2 माह पहले ही विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से 11 केवी लाइन के साथ घरेलू केबल डालने में भी इन्हीं हरे-भरे पेड़ों की कटाई की गई है। इसके पहले भी विविकं के ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से 11 केवी लाइन के पोल खड़े करने की शिकायत वार्डवासियों ने विभाग से की थी लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ है। ठेकेदार ने मात्र 300 मीटर लंबी लाइन के लिए 3 बार रोड क्रॉस किया है जबकि पहले से रोड के दूसरी ओर पुरानी लाइन थी। लोगों ने बताया 11 केवी लाइन के तारों में कसावट नहीं है। इस कारण तार झूल रहे हैं। तेज हवा में तारों का आपस में टकराने का अंदेशा बना हुआ है। साथ ही तारों के आपस में टकराने से भी हादसा हो सकता है। 11 केवी लाइन तीन बार रोड क्रॉस करने के दौरान एक जगह भी गार्डिंग नहीं लगाई गई है। जबकि लाइन क्रासिंग के दौरान गार्डिंग लगाना अनिवार्य है। ताकि किसी कारणवश तार टूटता है तो जमीन पर नहीं गिरे। वार्डवासियों ने बताया कि मात्र 300 मीटर की दूरी में 11 केवी लाइन के लिए तीन बार रोड क्रास करने की जरूरत नहीं थी। ठेकेदार द्वारा अपने निजी फायदे के लिए व प्रभावशाली लोगों के घरों के सामने से 11 केवी लाइन नहीं निकले इसलिए बार-बार रोड क्रॉसिंग की गई है। जबकि बरसों से रोड के दूसरी और ही पुरानी लाइन थी। बिना उचित कारण के बार-बार रोड क्रॉस किया गया है। वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों ने शासन से मांग की है कि बार-बार रोड क्रॉस कर डाली गई इस हाईटेंशन लाइन को पुरानी जगह से ही डाली जाए। जिससे कि विभाग और ठेकेदार की इस गंभीर चूक का परिणाम लोगों को ना भुगतना पड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Residents upset due to power company cuts in area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wfo8lg

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA