खेतिया रोड स्थित थाना परिसर में लगे ट्यूबवेल के मोटरपंप में जड़ों का जाल फंस गया था। जिसे ग्राम पंचायत ने बुधवार को साफ कराया। वहीं जलस्तर गिरने से इस ट्यूबवेल से पानी सप्लाय बंद हो गया है। अब ग्राम पंचायत अन्य ट्यूबवेल से नगर में पानी सप्लाय शुरू करेगी। इस ट्यूबवेल से खेतिया रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाय किया जाता था।
ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी दरबार ने बताया थाना परिसर में लगे ट्यूबवेल का जलस्तर कम हो गया है। इसमें डाले गए मोटरपंप को बाहर निकाला गया है और गुमड़िया रोड स्थित सात मात्रा के ट्यूबवेल में डाला गया है। अब यहां से भी संबंधित क्षेत्र में पानी की सप्लाय की जाएगी। उन्होंने बताया पंचायत के प्रयास हैं कि नगर में पानी की किल्लत न हो। इसलिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। मोटरपंप में लिपटी जड़ों को लेकर सचिव कबासिंह सेनानी ने बताया कि ट्यूबवेल के आसपास पेड़ों की संख्या अधिक होती है। पानी की लगातार आवक से जड़ें फूलती है और यह पाइप लाइन के साथ ट्यूबवेल में जाकर फंस जाती हैं। जो अपना आकार लगातार पानी के साथ बढ़ाते रहती हैं और मोटरपंप को जाम कर देती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WcgSGN
No comments:
Post a Comment