Thursday, April 30, 2020

महाराष्ट्र सीमा पर रखें नजर, यहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कराए जांच

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने निवाली, पानसेमल और सेंधवा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन भवनों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बीएमओ को निर्देशित किया है कि वह महाराष्ट्र सीमा पर नजर रखें। यहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराएं। इसके अलावा लोगों को लगातार जागरूक करें की वह सोशलडिस्टेंस का पालन करें।
जानकारी के अनुसार प्रभारी सीएमएचओ ने सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को भर्ती करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टरों से चर्चा की। इसके बाद पानसेमल के कॉलेज में तैयार किए गए क्वारंटाइन भवन का निरीक्षण किया। यहां महाराष्ट्र व आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीज व मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहीं निवाली पहुंचकर टोल प्लाजा, खेल परिसर व अन्य स्थानों पर रुके उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

जिले की स्थिति में आ रहा सुधार- डॉ. सैत्या
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि वर्तमान में बड़वानी जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। जो थे, उनमें से भी 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 10 मरीज और बचे हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर बड़वानी जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। पानसेमल बीएमओ आरआर भोजने को निर्देशित किया है कि वह महाराष्ट्र सीमा पर नजर रखें।

जरुरतमंदों को लाभ दिलाने घर पहुंच रहीं डिजिटल सखी
मप्र व एलएनटी द्वारा डिजिटल सखी परियोजना चलाई जा रही है, जो हर गरीब परिवार की मदद के लिए है। वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते गांव में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही जिन परिवारों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली। ऐसे परिवारों को सेवा द्वारा नि:शुल्क राशन सामग्री वितरण की गई है। जिला समन्वयक गजराजसिंह ने बताया डिजिटल सखी घर जाकर जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा घरों से ले रही जानकारी
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर जानकारी ले रही हैं। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वार्ड 9 में कोरोना वारियर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता चौहान व आशा कार्यकर्ता विद्या चौहान, एएनएम रेखा रावल के द्वारा घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। ताकि शहर में कोरोना से कोई भी व्यक्ति संक्रमित न हो पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keep an eye on Maharashtra border, check every person coming from here


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YhVPp5

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA