ग्राम बहादरपुरा में दो परिवार बुधवार को गुजरात से लौटे। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें सरकारी स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है।
पंचायत इनके लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाएगी। पंचायत सचिव भगवान यादव ने बताया दो परिवार के 12 सदस्य रशीदपुर ईंट बनाने गए थे। इनके लौटने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। बीएमओ डॉ. चेतन कलमे, सीएचओ ज्योति जमरा, एमपीडब्ल्यू सुनील सोनी व प्रियंका चौहान ने स्क्रिनिंग की। स्कूल को सैनिटाइज करवाया।
मजदूरों के हाथ धुलवाकर स्कूल में प्रवेश दिया गया। बीएमओ डॉ. कलमे ने बताया किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। लेकिन अन्य प्रदेश से आने के कारण क्वारेंटाइन किया गया है। मजदूरों को स्कूल परिसर से बाहर नहीं जाने, समय-समय पर हाथ धोने और परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रहने को कहा गया है। मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जवाबदारी स्व सहायता समूह को दी गई है। उपसरपंच महेश मालविया, पंचायत समन्यवक अधिकारी रेवाराम राठौर व सुरक्षा समिति के मुकेश मालविया सदस्य निगरानी रख आवश्यकता की पूर्ति कर रहे है।
तीन परिवार के 20 सदस्य होम क्वारेंटाइन
नगर के तीन परिवार के 20 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। सोमवार को खरगोन कोर्ट कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम को पुलिस व स्वास्थ्य टीम बस स्टैंड क्षेत्र स्थित उनके साले के घर पहुंची। परिवार सदस्यों की जांच के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया। संबंधित परिवार के संपर्क में आए लोगों को भी घर में ही रहने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया बस स्टैंड क्षेत्र निवासी युवक अपने स्कूल में कार्यरत दाेस्त के साथ कोरोना संक्रमित मिले कोर्ट कर्मचारी को देखने खरगोन गया था। दोस्त के संपर्क में स्कूल के बाबू आए थे। इसलिए इन दो परिवार के सदस्यों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xpehkI
No comments:
Post a Comment