Thursday, April 30, 2020

चैनपुर की सीमाओं पर महिलाएं दे रही पहरा

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई गांव की सीमाएं बंद कर दी गई है। यहां बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गांव के लोगों के भी बाहर जाने की मनाही है। ग्राम चैनपुर में यह काम महिलाओं ने संभाल रखा है। मां नर्मदा सेवा धाम की महिलाएं झिरन्या, आभापुरी, गोलखेड़ा व इरपुर मार्ग पर पहरा दे रही है। लक्ष्मीबाई, राधाबाई, उर्मिलाबाई व सुभीबाई ने बताया 4-4 घंटे के अंतराल से 12 महिलाएं सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मुख्य मार्गों पर पहरा देती है। गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किसी भी व्यक्ति का गांव में आना और गांव से बाहर जाना बंद किया हुआ है। इसमें पंचायत के संजू भास्कर व मांगीलाल चौहान का पूरा सहयोग मिल रहा है।

भगवानपुरा में युवा कर रहे सीमा की सुरक्षा
लॉकडाउन के बाद से गांव के बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर युवा तैनात है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने से रोका जा रहा है। तेज धूप से बचने के लिए इन युवाओं ने टेंट की व्यवस्था की है। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक पुलिसकर्मियों के साथ 7 युवा ड्यूटी कर रहे हैं। युवा कृष्णलाल महाजन, जितेंद्र मालवीया, सूर्यप्रताप ठाकुर, भूपेंद्र सोलंकी व जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कोरोना से बचाव के लिए यह निर्णय लिया है। नगर की चारों सीमाओं पर भी बैरिकेड्स लगाकर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों व अन्य ग्रामीणों को भी घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है। थाना प्रभारी वरुण तिवारी का सहयोग भी मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women guarded on the borders of Chainpur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hM4Zn

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA