Thursday, April 30, 2020

वाहनों की जांच के दौरान सिर को टोपी व कपड़े से ढकें

शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं मंगलवार की रात सीजन की सबसे गर्म रात रही। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। आगामी दिनों में तापमान और बढ़ेगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। खासकर मैदानी अमले को उन्होंने सलाह दी है कि वे वाहनों की जांच के दौरान सिर को टोपी व कपड़े से ढंककर रखें। फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, ताकि लू से बच सके।
पुलिस मुख्यालय ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व एसपी को पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग की रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में लू चलने तापमान 3 से 4 डिग्री सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। प्राधिकरण ने कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पर्याप्त पानी पीने, ओआरएस का घोल, नींबू पानी पीने की सलाह दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गर्म पानी पीने का विशेष ध्यान रखें। एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, ताकि लू और कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके।

संक्रमण से बचने के लिए इनका उपयोग न करें
गर्मी व संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने पर जोर दिया है। इसके तहत ड्यूटी के दौरान चाय, काफी, कार्बोनेटेड साॅफ्ट ड्रिंक का उपयोग ज्यादा न करें। ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। साबुन व पानी न होने पर सैनिटाइजर का उपयोग करें। जांच के दौरान वाहनों व लोगों को कुछ दूर रोकें। संभव हो तो दस्तावेजों की जांच चालक के माध्यम से कराएं। खुद अपने हाथ में न लें।

इमरजेंसी वाहनों को दी आवाजाही की छूट
छोटी कसरावद में नर्मदा पुल के पास जांच चौकी बनाई है। बुधवार को दोपहर 1.14 बजे पुलिस, राजस्व व अन्य विभाग के कर्मचारी तेज धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी देते नजर आए। खेत जाने के लिए बिना पावती लेकर बाइक से आए 2 युवकों को वापस घर भेज दिया। वहीं अस्पताल व आवश्यक सेवा के वाहनों को आने-जाने दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cover the head with a cap and clothes while checking vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yuh7A7

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA