एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके बेटे ने पड़ोसी पर जहर देने का आरोप लगाया है। पड़ोसी ने उस पर चोरी के प्रयास की एफआईआर एक दिन पहले ही दर्ज कराई थी। इसके चलते पुरानी छावनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके पिता की एक दिन बाद ही मौत हो गई तो उसने पड़ोसी को इसके लिए जिम्मेदार बताया। टीआई पुरानी छावनी राजीव गुप्ता ने बताया कि 60 वर्षीय कप्तान कुशवाह बुधवार दोपहर पत्नी रेवती के साथ पानी भरने हैंडपंप पर गए थे। इसी दौरान उनका विवाद पड़ोसी सियाराम से हो गया। सियाराम ने कप्तान के बेटे धीरसिंह पर पानी की मोटर चोरी करने का प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इसी को लेकर सियाराम गांव के अमरजीत और कोकसिंह से बात करने लगा। तभी विवाद हो गया और कप्तान गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। टीआई राजीव गुप्ता ने बताया कि सियाराम पर धीरसिंह ने आरोप लगाया कि मंगलवार को उस पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद इसी को लेकर पिता पर टिप्पणी करने लगा और उन्हें पानी में मिलाकर कुछ दे दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YhzDvl
No comments:
Post a Comment