पड़ावा (दूधतलाई) पर काेरोना पॉजिटिव मरीज के घर बुधवार दोपहर 12.45 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने परिजन के सैंपल लिए लेकिन पड़ोसियों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तक नहीं। जबकि पॉजिटिव मरीज के घर के दोनों ओर रहने वाले पड़ोसी परिवार के सदस्य बुखार से पीड़ित हैं। कोरोना मरीज के सामने व घर के साथ वाली लाइन में कुल 30 मकान की पट्टी है। इसमें लगभग 200 लोग रहते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने सबसे पहले महिला के पति को बाहर बुलाकर चलित कोविड केबिन से सैंपल लिया। इसके बाद महिला के देवर, सास व दो बच्चों के सैंपल जांच के लिए लिया। 20 मिनट में अपनी प्रक्रिया पूरी की टीम वापस गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। जब टीम पॉजिटिव मरीज के परिजन का सैंपल ले रही थी तब उनका वाहन चालक बिना पीपीई किट पहने केवल मास्क ग्लब्ज पहनकर वीडियो बना रहा था। पॉजिटिव मरीज के परिजन के संपर्क में आने से बचने के लिए टीम के सदस्यों ने पीपीई किट पहन रखा था लेकिन ड्राइवर बिना किट के ही उनके साथ घूम रहा था। इधर, यह नजारा देख रहे स्थानीय लोग बोले पॉजिटिव मरीज के घर की सटी दीवार से बने मकान में बुखार से पीड़ित व्यक्ति है। वह खुद इलाज कराने नहीं जा रहा है। गणेश मंदिर के पास बिना डॉक्टर को दिखाए सरकारी दवा की दुकान से दवाइयां लेकर खा रहा है। टीम को पड़ोसियों के स्वास्थ्य की भी जांच करनी थी। पॉजिटिव मरीज के दूसरे पड़ोसी के परिवार में भी लोगों को बुखार था। उसने भी सरकारी दवा दुकान ने बिना पर्ची की दवा ली और परिवार सहित गांव चला गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की खाना पूर्ति से तो कोरोना संक्रमण पर रोक लगना असंभव दिख रहा है।
रात में मिले मरीज, 14 घंटे बाद बेरिकेडिंग का काम हुआ शुरू
शहर में मंगलवार रात 11 बजे 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी थी लेकिन बुधवार दोपहर 1 बजे कंटेनमेंट एरिया की बेरिकेडिंग का काम शुरू हुआ। इसके पहले तक लोगों की कंटेनमेंट एरिया में सामान्य दिनों की तरह आवाजाही होती रही।
बहू कोरोना पॉजिटिव, वार्ड में भर्ती ससुर की नहीं आई रिपोर्ट
पड़ावा (दूधतलाई) निवासी काेरोना पॉजिटिव के ससुर भी कोरोना संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। बहू की रिपोर्ट मंगलवार रात कोरोना पॉजिटिव आई लेकिन ससुर की अभी तक रिपोर्ट ही नहीं आई। वहीं रामेश्वर रोड निवासी संदिग्ध कोरोना मृतक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि परिवार में दो बेटे व पत्नी पॉजिटिव है। इधर, खड़कपुरा निवासी कोरोना पॉजिटिव की पत्नी की रिपोर्ट भी मंगलवार को पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमण के अाइसोलेशन वार्ड में अभी 8 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bP840r
No comments:
Post a Comment