Thursday, April 30, 2020

खेलते-खेलते सड़क पर आ गया चार साल का मासूम, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौत

रेसकोर्स रोड पर एक चार साल के मासूम बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ मेला ग्राउंड में ही झोपड़ी में रह रहा था। बुधवार शाम को खेलते-खेलते अचानक सड़क पर चला गया तभी एक स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में आया और टक्कर मार दी। वह कार से उसे घसीटते हुए ले गया, इसके बाद कार चालक भाग गया। कुचलने से बच्चे की मौत हो गई। उसकी मां उसे देखकर दौड़ी, मां के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना बुधवार शाम करीब 7.30 बजे की है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है, क्योंकि स्कॉर्पियो की पहचान नहीं हो सकी है।
टीआई गोला का मंदिर हीरा सिंह चौहान ने बताया कि मेहगांव बस स्टैंड के पास रहने वाले जुम्मन खान पेशे से मजदूर हैं। वह ग्वालियर व्यापार मेला में काम करने के लिए दिसंबर में आए थे। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन हो गया। इसके बाद वह यहीं फंस गए। उसकी पत्नी और चार साल का बच्चा जावेद भी यहीं रह रहे थे। मेला ग्राउंड में झोपड़ी डालकर यह लोग रह रहे थे। जो लोग खाना और राशन देने आते, इसी से उनका गुजारा चल रहा था। बुधवार शाम करीब 7.45 बजे मासूम जावेद खेलते-खेलते सड़क पर आ गया। उसकी मां गाय को भगा रही थी। वह रेसकोर्स रोड पर चला गया। गोला का मंदिर की तरफ से स्टेशन की ओर एक स्कॉर्पियो जा रही थी। स्कॉर्पियो बहुत ही तेज गति में थी। अचानक जावेद सामने आ गया। स्कॉर्पियो चालक ने ब्रेक भी नहीं मारे और मासूम में टक्कर मार दी। वह घिसटता हुआ गया। कुछ देर बाद गाड़ी का पहिया उस पर चढ़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मां रूबीना के सामने यह दर्दनाक घटना हुई। वह मासूम बेटे की तरफ दौड़ी। यहां अन्य लोग भी आ गए। पुलिस को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
कंट्रोल रूम में कैमरे दिखवाए लेकिन नजर नहीं आई स्कॉर्पियो
हीरा सिंह चौहान, टीआई गोला का मंदिर के मुताबिक,घटना के बाद मैंने सिपाही को भेजकर कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखवाए लेकिन कुछ नजर नहीं आया। यहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया है कि स्कॉर्पियो थी लेकिन नंबर कोई नहीं देख पाया। हम जल्द ही गाड़ी का नंबर तलाशकर आरोपी तक पहुंच जाएंगे और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ियां, अब ले रहीं जान
सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ियां अब जान ले रही हैं। दरअसल शहर की सड़कें लॉकडाउन की वजह से सूनी हैं। ऐसे में लक्जरी गाड़ियों वाले तेजर रफ्तार में गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। यह अब हादसों का कारण बन रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four-year-old innocent on the road while playing, Scorpio collides, dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W9vu9X

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA