झांसी रोड के ओफो की बगिया में रहने वाले कन्हैयालाल शाक्य के मकान की छत पर लगे मधुमक्खी का छत्ता हटाने के लिए उसने कचरे में आग लगा दी, पास में ही रबर का सामान पड़ा था। इसमें आग लगी और छत पर बने कमरे में भी आग लग गई। जैसे ही आग लगी तो मधुमक्खियां उड़ने लगीं और तीन लोगों को मधुमक्खी ने काट लिया तो हंगामा भी हुआ।
टीआई झांसी रोड रमेश शाक्य ने बताया कि ओफो की बगिया में रहने वाला कन्हैयालाल कमरे के पास कचरा रखकर जलाया। जैसे ही कचरे में आग लगी तो पास में रखे सामान ने आग पकड़ ली। इसके बाद टीनशेड तक आग पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी मधुमक्खियों की वजह से परेशानी हुई। किसी तरह इन लोगों ने आग बुझाई। वहीं हजीरा इलाके में नवरंग कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। लॉकडाउन की वजह से दुकान 22 मार्च से बंद है। बीती रात दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। पास में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने दो गाड़ी पानी फेंका लेकिन पूरा सामान जल चुका था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3NKu3
No comments:
Post a Comment