Thursday, April 30, 2020

अस्पतालों में दवा से लेकर खानपान और सेनिटाइजेशन के लिए बनीं 12 टीमें

कोरोना पीड़ितों के इलाज के साथ-साथ शहरवासियों की सहूलियतों का ख्याल रखने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले की मैनेजमेंट टीमें बनाई हैं। ये 12 टीमें कोरोना मरीज, संदिग्धों के ठहरने-खाने की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल सामान की खरीद और अस्पतालों की व्यवस्था आदि की निगरानी कर प्रबंधन करेंगी। इन टीमों में आईएएस अफसरों के अलावा डाक्टर, आबकारी अधिकारी और पुलिस अफसर आदि को शामिल किया है। शहरवासियों के लिए बनाई गई टीमें हर दिन शाम को होने वाली बैठक में दिन भर किए गए कामों की जानकारी और अगले दिन के प्लान के बारे में बताएंगी।

पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ ही डॉक्टर व आबकारी अधिकारी शामिल

मटेरियल सप्लाई व्यवस्था
मैनपावर मैनेजमेंट कमेटी : टीम में एडीएम किशोर कन्याल, जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डाॅ.एसएन अयंगर, सीएमएचओ डाॅ.एसके वर्मा, ड्रग इंस्पेेक्टर अजय ठाकुर रहेंगे।
क्वारेंटाइन सुविधा: कमेटी में अपर कलेक्टर रिकेंश वैश्य, आरके पांडेय संयुक्त कलेक्टर शामिल हैं।
अस्पताल मैनेजमेंट टीम : सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर दीपशिक्षा भगत शामिल हैं। यह टीम शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों की जानकारी आइसोलेशन सेंटर एवं वेंटिलेटर संबंधी सभी व्यवस्था कराएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 teams in hospitals ranging from medicine to catering and sanitization


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6b3Do

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA